नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में सीवर-मैनहोल को सीवर मेंटिनेंस करने वाली कंपनी वीए टेक वबाग कंपनी द्वारा रिपेयर कराया है. शुक्रवार को वीए टेक वबाग कंपनी के परियोजना प्रबंधक रजनीश सिंह ने महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी को किए गए मेंटिनेंस कार्यों की रिपोर्ट सौंपी.
आनंद त्रिपाठी ने बताया कि 1 अप्रैल से 11 मई तक 449 मैनहोल की शहर में मरमत कराई गई है. जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना से बच जाए सके. वसुंधरा जोन में 78 मैनहोल, विजय नगर जोन में 73 मैनहोल, मोहन नगर जोन में 31 मैनहोल, कवि नगर जोन में 68 मैनहोल, सिटी जोन में 199 मैनहोल की मरम्मत की गई है.
इसके अलावा भी अगर कहीं पर मैनहोल खुला हुआ पाया जाता है या फिर टूटा हुआ पाया जाता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए ठीक किया जाएगा. अगर कहीं कोई मैनहोल टूटा या खुला दिखाई दे तो नगर निगम को इसकी सूचना दें.
मानसून से पहले नगर आयुक्त ने संबंधित विभागों और वीए टेक वबाग कंपनी को सीवर व्यवस्था को और अधिक सुचारू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अगर कहीं भी कोई भी मैनहोल खुला हुआ या टूटा हुआ दिखाई दे तो उसकी जानकारी तत्काल नगर निगम जलकल विभाग में दी जाए. ताकि समय रहते उक्त मैनहोल की मरम्मत कराई जा सके.