ETV Bharat / city

मानसून से पहले तैयारी: ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने कराई शहर के 449 मैनहोल की मरम्मत - Ghaziabad

ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में सीवर-मैनहोल को सीवर मेंटिनेंस करने वाली कंपनी वीए टेक वबाग कंपनी द्वारा रिपेयर कराया है. शुक्रवार को वीए टेक वबाग कंपनी के परियोजना प्रबंधक रजनीश सिंह ने महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी को किए गए मेंटिनेंस कार्यों की रिपोर्ट सौंपी.

Ghaziabad Municipal Corporation repaired manholes in city
Ghaziabad Municipal Corporation repaired manholes in city
author img

By

Published : May 28, 2022, 8:39 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में सीवर-मैनहोल को सीवर मेंटिनेंस करने वाली कंपनी वीए टेक वबाग कंपनी द्वारा रिपेयर कराया है. शुक्रवार को वीए टेक वबाग कंपनी के परियोजना प्रबंधक रजनीश सिंह ने महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी को किए गए मेंटिनेंस कार्यों की रिपोर्ट सौंपी.

आनंद त्रिपाठी ने बताया कि 1 अप्रैल से 11 मई तक 449 मैनहोल की शहर में मरमत कराई गई है. जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना से बच जाए सके. वसुंधरा जोन में 78 मैनहोल, विजय नगर जोन में 73 मैनहोल, मोहन नगर जोन में 31 मैनहोल, कवि नगर जोन में 68 मैनहोल, सिटी जोन में 199 मैनहोल की मरम्मत की गई है.

मानसून से पहले तैयारी: ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने कराई शहर के 449 मैनहोल की मरम्मत

इसके अलावा भी अगर कहीं पर मैनहोल खुला हुआ पाया जाता है या फिर टूटा हुआ पाया जाता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए ठीक किया जाएगा. अगर कहीं कोई मैनहोल टूटा या खुला दिखाई दे तो नगर निगम को इसकी सूचना दें.

मानसून से पहले तैयारी: ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने कराई शहर के 449 मैनहोल की मरम्मत
मानसून से पहले तैयारी: ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने कराई शहर के 449 मैनहोल की मरम्मत

मानसून से पहले नगर आयुक्त ने संबंधित विभागों और वीए टेक वबाग कंपनी को सीवर व्यवस्था को और अधिक सुचारू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अगर कहीं भी कोई भी मैनहोल खुला हुआ या टूटा हुआ दिखाई दे तो उसकी जानकारी तत्काल नगर निगम जलकल विभाग में दी जाए. ताकि समय रहते उक्त मैनहोल की मरम्मत कराई जा सके.

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में सीवर-मैनहोल को सीवर मेंटिनेंस करने वाली कंपनी वीए टेक वबाग कंपनी द्वारा रिपेयर कराया है. शुक्रवार को वीए टेक वबाग कंपनी के परियोजना प्रबंधक रजनीश सिंह ने महाप्रबंधक जल आनंद त्रिपाठी को किए गए मेंटिनेंस कार्यों की रिपोर्ट सौंपी.

आनंद त्रिपाठी ने बताया कि 1 अप्रैल से 11 मई तक 449 मैनहोल की शहर में मरमत कराई गई है. जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना से बच जाए सके. वसुंधरा जोन में 78 मैनहोल, विजय नगर जोन में 73 मैनहोल, मोहन नगर जोन में 31 मैनहोल, कवि नगर जोन में 68 मैनहोल, सिटी जोन में 199 मैनहोल की मरम्मत की गई है.

मानसून से पहले तैयारी: ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने कराई शहर के 449 मैनहोल की मरम्मत

इसके अलावा भी अगर कहीं पर मैनहोल खुला हुआ पाया जाता है या फिर टूटा हुआ पाया जाता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए ठीक किया जाएगा. अगर कहीं कोई मैनहोल टूटा या खुला दिखाई दे तो नगर निगम को इसकी सूचना दें.

मानसून से पहले तैयारी: ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने कराई शहर के 449 मैनहोल की मरम्मत
मानसून से पहले तैयारी: ग़ाज़ियाबाद नगर निगम ने कराई शहर के 449 मैनहोल की मरम्मत

मानसून से पहले नगर आयुक्त ने संबंधित विभागों और वीए टेक वबाग कंपनी को सीवर व्यवस्था को और अधिक सुचारू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि अगर कहीं भी कोई भी मैनहोल खुला हुआ या टूटा हुआ दिखाई दे तो उसकी जानकारी तत्काल नगर निगम जलकल विभाग में दी जाए. ताकि समय रहते उक्त मैनहोल की मरम्मत कराई जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.