नई दिल्ली/गाजियाबाद: गुरुवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के शहर भ्रमण के दौरान समस्त व्यवस्थाओं के साथ सड़कों के रिस्टोरेशन का भी जायजा लिया गया. इस दौरान पाया गया कि कंपनियों द्वारा रिस्टोरेशन का कार्य संतोषजनक नहीं किया जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय निवासियों और पार्षदों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कंपनियों द्वारा रिस्टोरेशन का कार्य संतोषजनक न करने पर नगर आयुक्त द्वारा निर्माण विभाग के संबंधित अधिकारी को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए. वसुंधरा जोन के वार्ड का निरीक्षण किया गया. वार्ड संख्या-74 और वार्ड संख्या-54 में भी कंपनियों द्वारा रिस्टोरेशन की कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई है. इस पर क्षेत्रीय निवासियों में काफी नाराजगी दिखाई दी. वार्ड संख्या-36 के पार्षद अरविंद चौधरी नगर आयुक्त के साथ भ्रमण पर रहे और कंपनियों के रवैये से नगर आयुक्त को अवगत कराया.
नगर आयुक्त ने बताया गया कि महापौर आशा शर्मा और क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा कई बार इस प्रकार की शिकायतें की गई हैं कि कंपनियों द्वारा पूर्ण रूप से रिस्टोरेशन नहीं किया जा रहा है. इस पर संज्ञान लेते हुए शहर में जितने भी रिस्टोरेशन है, उनके आगे की कार्यवाही को रोक दिया गया है. पिछला रिस्टोरेशन हैंड ओवर के बाद ही गाजियाबाद नगर निगम संबंधित कंपनियों की आगामी कार्यवाही पर निर्णय लेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप