नई दिल्ली/गाजियाबाद: कृषि कानून के विरोध में 28 दिन से किसान दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर बैठे हुए हैं. इन्हीं किसानों को समर्थन देने के लिए आज रालोद से मोदीनगर के पूर्व विधायक सुदेश शर्मा ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर एक दिवसीय उपवास और मौन व्रत रखा हुआ है.
ये भी पढ़ें:-पालम से AAP उपाध्यक्ष विकास कौशिक पहुंचे सिंघु बॉर्डर, किसानों की करेंगे मदद
ईटीवी भारत को मोदीनगर से रालोद के पूर्व विधायक सुदेश शर्मा के प्रतिनिधि संजय गुप्ता ने बताया कि कृषि कानून के विरोध में बैठे किसानों को समर्थन देने के लिए आज पूर्व विधायक के साथ ही रालोद के 21 नेताओं ने सामूहिक रूप से मौन व्रत और उपवास रखा हुआ है.
21 लोग बैठे सामूहिक उपवास पर
विधायक प्रतिनिधि का कहना है कि सरकार को रैली के जरिए किसानों को समझाने के बजाय जो किसान इस कानून के विरोध में बैठे हुए हैं. उनसे जाकर बातचीत करनी चाहिए. विधायक प्रतिनिधि का कहना है कि यह एक दिवसीय उपवास का कार्यक्रम है. इसके बाद विधायक आगे की रणनीति तय करेंगे.