नई दिल्ली/गाजियाबाद: लॉकडाउन के पांचवे चरण की शुरआत में सरकार की तरफ से उद्योग धंधों और बाजार को खोलने की अनुमति दी जा चुकी है. हालांकि लॉकडाउन को अब धीरे-धीरे खत्म करने की राह पर चल रही सरकार ने अनलॉक 1.0 की भी घोषणा की थी. अनलॉक 1.0 के तहत 8 जून से शॉपिंग मॉल, धार्मिक स्थल, होटलों को खोला जा रहा है. इसके साथ ही गाजियाबाद जिला प्रशासन ने दुकानों के समय में परिवर्तन करते हुए व्यापारियों को राहत दी है.
दुकानों एवं बाजारों के समय को बढ़ाया
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने आदेश जारी कर दुकानों और बाजारों के समय को बढ़ाया है. जिले में दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान अब सुबह 9:00 बजे से रात 9:00 बजे तक खुलेंगे. जबकि दुकान व बाजार खोलने के दिनों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दुकानें पहले की तरह अपने निर्धारित दिनों पर ही खुलेंगे. रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा. पहले दुकानों को शाम 5:00 बजे तक खोलने का आदेश था.
दुकानदार और व्यापारी पहले भी जिला प्रशासन से दुकानों का समय बढ़ाने की मांग कर चुके हैं. जिला प्रशासन के द्वारा दुकानों का समय बढ़ाए जाने के बाद व्यापारियों ने राहत की सांस ली है. गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग सुबह या शाम के समय खरीदारी करने निकलते हैं. ऐसे में दुकानों का समय बढ़ने के बाद जहां एक तरफ खरीदार शाम में खरीदारी कर सकेंगे तो वहीं दूसरी तरफ व्यवसायिक गतिविधियां भी पटरी पर लौटेगी.