नई दिल्ली/गाजियाबादः जनपद गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. त्योहारी सीजन में लोग बाजारों में खरीदारी करने निकल रहे हैं. इस दौरान देखने को मिल रहा है कि लोग बिना मास्क के सड़कों पर नजर आ रहे हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जनपद में ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है, जहां कोविड-19 के मामले ज्यादा आ रहे हैं.
जिला प्रशासन द्वारा मास्क ना लगाने वाले और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया है. जिसके तहत 'सबक सिखाओ दल' का गठन किया गया है. सबक सिखाओ दल में संबंधित क्षेत्र के इंसिडेंट कमांडर, क्षेत्राधिकारी पुलिस, थाना प्रभारी, वाणिज्य कर अधिकारी एवं श्रम निरीक्षक को शामिल किया गया है.
'सबक सिखाओ दल' द्वारा अभियान की शुरुआत इंदिरापुरम क्षेत्र से की गई है. जहां आज कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की है. इसके साथ ही मास्क ना लगाने वाले लोगों को जिला प्रशासन की ओर से मास्क का वितरण भी कराया जा रहा है.
दुकानदारों और व्यापारियों से अपील
'सबक सिखाओ दल' ने इंदिरापुरम क्षेत्र के दुकानदारों और व्यापारियों से अपील की है कि वे अपनी दुकानों में कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन सुनिश्चित कराएं. दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का खासा ख्याल रखा जाए. जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि अभियान अब लगातार जारी रहेगा. आज पहले दिन इंदिरापुरम में यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके बाद अन्य क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा.