नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिला प्रशासन की तरफ से नगर निगम और ग्राम पंचायतों के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर पशु पक्षियों और बेजुबान जानवरों के लिए पीने के पानी के बर्तन रखने की व्यवस्था की गई है, इस कार्य में उनका सहयोग के लिए कुछ सामाजिक संस्थाएं भी सामने आई है.
ये भी पढ़ें: राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...
बेजुबान की सहायता
इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद से संबंध मुरादनगर की महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा का कहना है कि वह अपनी संस्था की ओर से जिला प्रशासन की तरफ से किए गए बेजुबानों के लिए इस हित कार्य के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन के इस कार्य से समाज में संदेश गया है कि सभी आमजन को बेजुबानों का ख्याल रखना चाहिए. इसके तहत इन बेजुबानों के लिए बाउल में रोजाना पानी भरना चाहिए और साथ ही साथ उसे प्रतिदिन पानी बदलना भी चाहिए.
इसके अतिरिक्त महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की सदस्य अर्चना और नीतू ने जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा है कि सभी को इनसे सीख लेनी चाहिए, जिससे कोई भी बेजुबान भूखा या प्यासा न रहे.