ETV Bharat / city

बेजुबानों के लिए साफ पानी की व्यवस्था, सामाजिक संस्थाएं कर रहीं सहयोग

author img

By

Published : Jun 14, 2021, 12:35 PM IST

गाजियाबाद जिला प्रशासन विभिन्न स्थानों पर पशु पक्षियों और बेजुबान जानवरों के लिए पीने के पानी के बर्तन रखने की व्यवस्था कर रही है, जिसके तहत नगर निगम और ग्राम पंचायतों के साथ-साथ मुरादनगर की महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान भी इस हित कार्य में सहयोग दे रही है.

drinking water for homeless animals
बेजुबान जानवरों के लिए पीने के पानी के बर्तन की व्यवस्था

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिला प्रशासन की तरफ से नगर निगम और ग्राम पंचायतों के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर पशु पक्षियों और बेजुबान जानवरों के लिए पीने के पानी के बर्तन रखने की व्यवस्था की गई है, इस कार्य में उनका सहयोग के लिए कुछ सामाजिक संस्थाएं भी सामने आई है.

ये भी पढ़ें: राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...

बेजुबान की सहायता

इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद से संबंध मुरादनगर की महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा का कहना है कि वह अपनी संस्था की ओर से जिला प्रशासन की तरफ से किए गए बेजुबानों के लिए इस हित कार्य के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन के इस कार्य से समाज में संदेश गया है कि सभी आमजन को बेजुबानों का ख्याल रखना चाहिए. इसके तहत इन बेजुबानों के लिए बाउल में रोजाना पानी भरना चाहिए और साथ ही साथ उसे प्रतिदिन पानी बदलना भी चाहिए.

बेजुबान जानवरों के लिए पीने के पानी के बर्तन की व्यवस्था

इसके अतिरिक्त महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की सदस्य अर्चना और नीतू ने जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा है कि सभी को इनसे सीख लेनी चाहिए, जिससे कोई भी बेजुबान भूखा या प्यासा न रहे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद जिला प्रशासन की तरफ से नगर निगम और ग्राम पंचायतों के सहयोग से विभिन्न स्थानों पर पशु पक्षियों और बेजुबान जानवरों के लिए पीने के पानी के बर्तन रखने की व्यवस्था की गई है, इस कार्य में उनका सहयोग के लिए कुछ सामाजिक संस्थाएं भी सामने आई है.

ये भी पढ़ें: राजनीति से मुझे परहेज नहीं, छत पर खड़ा होकर करूंगा एलान...

बेजुबान की सहायता

इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए नेहरू युवा केंद्र गाजियाबाद से संबंध मुरादनगर की महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा का कहना है कि वह अपनी संस्था की ओर से जिला प्रशासन की तरफ से किए गए बेजुबानों के लिए इस हित कार्य के लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन के इस कार्य से समाज में संदेश गया है कि सभी आमजन को बेजुबानों का ख्याल रखना चाहिए. इसके तहत इन बेजुबानों के लिए बाउल में रोजाना पानी भरना चाहिए और साथ ही साथ उसे प्रतिदिन पानी बदलना भी चाहिए.

बेजुबान जानवरों के लिए पीने के पानी के बर्तन की व्यवस्था

इसके अतिरिक्त महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की सदस्य अर्चना और नीतू ने जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा है कि सभी को इनसे सीख लेनी चाहिए, जिससे कोई भी बेजुबान भूखा या प्यासा न रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.