नई दिल्ली/गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद के मुरादनगर श्मशान घाट हादसे के मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने देर रात उसकी गिरफ्तारी की. जिसके बाद उसे गाजियाबाद लाया गया है, जहां आरोपी से आगे की पूछताछ की जा रही है.
बता दें कि इस मामले में पुलिस को शक है कि श्मशान घाट की गैलरी बनाने में हुए भ्रष्टाचार में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि अजय त्यागी कई अहम लोगों के नाम और राज उगल सकता है. वहीं आरोपी को मुराद नगर थाने नहीं ले जाया गया है, बल्कि एक गुप्त स्थान पर रख कर उससे पूछताछ की जा रही है.
दिल्ली भागने की फिराक में था आरोपी
थाना मुरादनगर व थाना निवाड़ी पुलिस ने शमशान घाट की छत गिरने वाली घटना के संबंध में फरार ठेकेदार व 25000 का इनामी अभियुक्त अजय त्यागी को सटेडी नहर पुल (मुज़फ्फरनगर)से पकड़ा है,जो दिल्ली की भागने के लिए लोकल वाहनों से मदद लेने की कोशिश कर रहा था.
ये भी पढे़:-गाजियाबादः मुरादनगर हादसे का मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार
आरोपी थाना मुरादनगर के मुकदमा अपराध संख्या 06/21 धारा 304 ,337, 338 , 409, 427 आई पी सी मे वांछित था. जो घटना के बाद से ही अपने आप को छुपाते हुए विभिन्न डग्गामार वाहनों का प्रयोग करते हुए, हापुड़,मेरठ होते हुए मुजफ्फरनगर पहुंचा था. एसएसपी ने आरोपी पर 25000 का इनाम घोषित किया था.
अब तक कितने गिरफ्तार
मामले में अब तक अधिशासी अधिकारी निहारिका सिंह समेत कुल चार गिरफ्तार किया जा चुके है. अजय त्यागी से पूछताछ के बाद जो नाम सामने आएंगे, उनको भी FIR में दर्ज किया जाएगा और जल्द उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी. पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि यह मामला एक उदाहरण पेश कर सकेगा कि अगर कोई भी व्यक्ति लोगों की जान से खिलवाड़ करने के लिए लापरवाही या भ्रष्टाचार में शामिल होगा, उस पर कैसी सख्त कार्रवाई होती है.