नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी के आदेश पर गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने राज नगर एक्सटेंशन में स्थित 2 सोसाइटी में चल रहे निर्माण कार्य को लेकर 4 टावरों को सील किया गया है.
गाजियाबाद के जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे का कहना है कि जनपद में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर निरंतर कार्रवाई की जा रही है. पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण के आदेशों को ग्रेप इंप्लीमेंटेशन स्क्वायड यानी (जीआईएस) द्वारा सख्ती से लागू कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ बिल्डरों की शिकायत प्राप्त हुई थी जो कि ईपीसीए के नियमों का उल्लंघन कर निर्माण कार्य कर रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ऐसे बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया गया था, जिसे संज्ञान में लेते हुए जीडीए ने राजनगर एक्सटेंशन की 2 बिल्डिंग के 4 टावरों को सील किया है. जीडीए द्वारा एक बिल्डर पर एक लाख जबकि दूसरे बिल्डर पर डेढ़ लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.