नई दिल्ली/गाजियाबादः मामला गाजियाबाद नंद ग्राम का है. यहां पर पुलिस ने ठगी के आराेप में एक ही परिवार के सात सदस्याें काे गिरफ्तार (Fraudster arrested in Ghaziabad)किया है. मुख्य आरोपी राजकुमार जैन है. इस धंधे में उसका साथ उसके दो बेटे, बेटी और पत्नी भी दे रही थी. पुलिस के मुताबिक इस पूरे परिवार ने 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है. इनके साथ इनके रिश्तेदार भी शामिल हैं, जो बतौर पार्टनर इनके लिए काम कर रहे थे.
पुलिस ने बताया कि फर्जी दस्तावेज तैयार करके फ्लैट और प्लॉट सस्ते दामों में बेचा जाता था. एक ही फ्लैट को फर्जी दस्तावेजों से कई कई लोगों को बेच दिया जाता था. इसी तरह प्लॉट की डील भी कई कई लोगों के साथ कर दी जाती थी. आरोपियों पर 29 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. जिनकी गिरफ्तारी की कोशिश भी लगातार की जा रही थी. पहचान छुपाकर यह फैमिली दिल्ली और एनसीआर में अलग-अलग जगह पर रह रही थी. आरोपियों ने आइडिया बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, मंजू जे होम्स, रेड एप्पल और इसी तरह की अन्य दर्जनों कंपनियां बना रखी थी.
इसे भी पढ़ेंः खाकी फिर दागदार : गाजियाबाद में तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार, पुलिस महकमे में हड़कंप
पुलिस की जांच में सामने आया है, कि आरोपियों (Family arrested for cheating in Ghaziabad) ने परिवार के सभी सदस्यों के फर्जी नामों से आधार कार्ड बनवा कर अपनी पहचान बदल ली थी. इसकी मदद से संयुक्त अरब अमीरात (दुबई) का सिटीजनशिप कार्ड भी बनवा लिया था. यह पूरा परिवार भारत छोड़कर फरार होने वाला था. इसकी जानकारी पुलिस को लग गई और पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से चार लैपटॉप, पांच मोबाइल, 13 फर्जी आधार कार्ड, चार फर्जी पैन कार्ड, चेक बुक, डेबिट कार्ड और रेजिडेंट आईडेंटिटी कार्ड यूनाइटेड अरब अमीरात के दस्तावेज बरामद किए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप