नई दिल्ली /गाज़ियाबाद : कोरोना की रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है. जिले में कोरोना के आज चार नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना के सक्रिय मरीज़ों की संख्या 26 पहुंच गई है, जिनमें से 25 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं, जबकि एक मरीज़ अस्पताल में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दिसंबर में कोरोना के कुल 30 मामले सामने आए हैं. जिसमें से चार मरीज़ पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं.
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित मिले मरीज़ों में तीन पुरुष और एक महिला शामिल हैं. कोरोना संक्रमित मिले तीन पुरुषों में किसी भी प्रकार के कोरोनावायरस के लक्षण देखने को नहीं मिले हैं. गाज़ियाबाद में अबतक कोरोना के कुल 55710 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमे से जून में 324, जुलाई में 65, अगस्त में 26, सिंतबर में 18, अक्टूबर में 14 और नवंबर में कोरोना के 6 मामले सामने आए थे.
वहीं, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग (Ghaziabad Health Department) भी अलर्ट हो गया है. स्वास्थ विभाग ने ओमीक्रोन से बचाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. गाज़ियाबाद के मुख्य चिकितस्या अधिकारी भवतोष शंखधर ने बताया भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइन्स के अनुसार ओमीक्रोन से बचाव को लेकर कदम उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं : शादी समारोह में भिड़ गये नाेएडा के खोड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष व पूर्व अधिशासी अधिकारी
विदेश से आने वाले यात्रियों पर निगरानी रखी जा रही है, जिन देशों में ओमीक़ोन के केस सामने आए हैं वहां से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. टेस्टिंग में भी इजाफा किया गया है. जिले में निगरानी समितियों को भी विशेष तौर पर अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है. जिससे कि विदेश से आने वाले व्यक्ति की सूचना तत्काल स्वस्थ विभाग को मिल सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप