नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 4 में राष्ट्रीय लोकदल की जिला पंचायत सदस्य दया बाल्मीकि की गाड़ी पर बदमाशाें ने गाेली बारी (Firing on car of Rashtriya Lok Dal worker in Ghaziabad) की. हमले में उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हाे गयी. मामले में सीसीटीवी में एक संदिग्ध को देखे जाने का दावा किया गया है. परिवार ने पुलिस को सूचना दी है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.
पंचायत सदस्य के परिजन रवि ने बताया कि रविवार की रात दो बदमाश बाइक पर आए. उन्होंने हवाई फायरिंग शुरू की. दो गोलियां गाड़ी पर दागी गयी. गाड़ी पर आरएलडी का स्टीकर लगा हुआ है. गाड़ी के शीशे और डिग्गी वाले हिस्से पर गोली के निशान हैं. इसके बाद गोली चलाने वाले बदमाश फरार हो गए. जहां वारदात हुई वहां से मोदीनगर थाना चंद कदमों की दूरी पर है.
इसे भी पढ़ेंः पैसे हड़पने के लिए दुकानदार की हत्या, शव को पराली में छिपाया
जिला पंचायत सदस्य की गाड़ी पर गोली चलाने वाले हमलावर मौके से फरार हो जाते हैं, और पुलिस को कानों कान भनक तक नहीं लगती है. एक तरफ पुलिस चुनावी सुरक्षा व्यवस्था का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की वारदात ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.