नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 9 के करीब चलती कार में आग लग गई. गनीमत ये रही कि ड्राइवर ने किसी तरह से कूद कर अपनी जान बचा ली. लेकिन देखते ही देखते गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई. हालांकि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है.
घटना के बाद लगा जाम
गाड़ी में आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मची रही और कुछ देर के लिए ट्रैफिक को दूसरे रोड से गुजारना पड़ा. इसके चलते जाम की स्थिति बन गई. हालांकि मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस ने स्थिति पर काबू किया, जिससे जाम खुल पाया.
किसान आंदोलन के चलते सड़क में ट्रैफिक कंजेशन
आपको बता दें कि वैसे तो इससे पहले भी इस तरह के हादसे नेशनल हाईवे के पास होते रहे हैं. लेकिन इन दिनों नेशनल हाइवे 9 पर चल रहे किसान आंदोलन के कारण ट्रैफिक कंजेशन ज्यादा है. ऐसे में चलती कार में आग लगना बड़ा हादसा साबित हो सकता था.