नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री का पदभार संभालने वाली आतिशी अक्सर लोगों की शिकायतों के समाधान के लिए चर्चा में रहती हैं. ताजा मामला ये है कि एक व्यक्ति ने लाजपत नगर इलाके में सड़क पर स्ट्रीट लाइट ना जलने की शिकायत की. इस पर मुख्यमंत्री आतिशी ने संज्ञान लिया और लाइटों को ठीक कराया. मुख्यमंत्री आतिशी ने शिकायत करने वाले शख्स को टैग करते हुए एक्स पर लिखा कि लाइटें ठीक करा दी गई हैं. इसके साथ वीडियो भी साझा किया है.
नकुल शरण नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर यानी एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि दिल्ली के लाजपत नगर में रिंग रोड पर लगी स्ट्रीट लाइटें महीनों से बंद है. नकुल शरण ने वीडियो और लोकेशन भी पोस्ट के साथ साझा किया है, जिसमें सड़क के सेंट्रल वर्ज में लगी स्ट्रीट लाइट बंद दिखाई दे रही हैं. इससे सड़क पर हल्का अंधेरा है. व्यक्ति ने वीडियो और पोस्ट को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, मुख्यमंत्री आतिशी और दिल्ली पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट को टैग किया है. नकुल ने यह वीडियो 24 सितंबर 2024 को पोस्ट किया था.
Street lights on entire stretch of street scaping project of Delhi Govt at Lajpat Nagar Ring Road have been dysfunctional for months now. Location date and time are stamped on the video @LtGovDelhi @AtishiAAP @DelhiPwd @our_delhi pic.twitter.com/YWI5vFPqsu
— Nakul Sharan (@NakulSharan) September 24, 2024
Hi Nakul!
— Atishi (@AtishiAAP) November 12, 2024
Happy to share that the lights on the Lajpat Nagar stretch of Ring Road are all working now and the road is brightly lit!
Hope you enjoy your drive 😊 https://t.co/F12upFv1Qe pic.twitter.com/Cjmr0aKghN
आतिशी ने मंत्री रहते हुए भी विभिन्न कार्यक्रमों में पब्लिक से मिलती और उनकी समस्याएं सुनकर समाधान करतीं रही है. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह सड़कों पर उतरीं. इस दौरान जगह-जगह उन्होंने लोगों की समस्याएं भी सुनी और उन समस्याओं का समाधान भी कराया था. यही नहीं सड़कों का निर्माण कार्य और मरम्मत कार्य भी करवाया.
ये भी पढ़ें :