नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काफी मात्रा में हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 29 करोड़ से अधिक पता चली है, एक को अरेस्ट भी किया है.
कस्टम विभाग द्वारा दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर हेरोइन की बड़ी खेप बरामद की गई. मिली जानकारी के अनुसार, जितनी मात्रा में हेरोइन कस्टम विभाग द्वारा जब्त की गई उसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 29 करोड़ से अधिक है. हीरोइन लाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. जो भारतीय है. कस्टमर विभाग द्वारा यह बड़ी कार्रवाई 9 नवंबर को की गई लेकिन मंगलवार को जांच पूरी होने के बाद यह जानकारी दी गई .
आरोपी बैंकॉक से कुआलालंपुर के रास्ते आया था दिल्ली : मामले में जानकारी मिली है कि गिरफ्तार किया गया भारतीय आरोपी बैंकॉक से कुआलालंपुर के रास्ते आया था. जब वह ग्रीन चैनल पार कर अंतर्राष्ट्रीय आगमन हॉल के निकास द्वार की ओर बढ़ रहा था, तब उसे रोका गया. आरोपी के बैग की तलाशी के दौरान, सात हरे रंग के पॉलीथीन पैकेट में पैक सफेद रंग का नशीला पदार्थ बरामद हुआ. डायग्नोस्टिक टेस्ट से पुष्टि हुई कि पदार्थ में हेरोइन होने का संदेह है. आरोपी ने सात पॉलिथीन में इस हेरोइन को पैक किया था, ऊपर से पॉलिथीन का रंग हरा था और उसका कुल वजन लगभग सात किलो से ज्यादा था.
पूछताछ के दौरान अब तक यही जानकारी मिली है कि यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया और मादक पदार्थ जब्त कर लिया गया.अब जांच टीम ये पता करने में जुटी है कि आरोपी के इस काम में और भी कोई सहयोगी था या नहीं.
ये भी पढ़ें :