नई दिल्ली/गाजियाबाद: शहर के अंबेडकर रोड स्थित मार्केट के बीचो-बीच बने दुकान और होटल के बड़े हिस्से में भयंकर आग लग गई. जिससे लाखों रुपए के नुकसान की खबर बताई जा रही है. घटना में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है.
आग लगने की खबर मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम को बारिश की वजह से आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा है. जिस हिस्से में आग लगी है, वह बिल्डिंग के अंदरूनी हिस्से में है और बाहर दमकल कर्मी बारिश में खड़े होकर आग बुझाने का प्रयास करते हुए दिखाई दिए. मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई,जिसने आग बुझाने में दमकल विभाग की मदद की.
फिलहाल आग पर नियंत्रण पा लिया गया है. लेकिन अंदरूनी हिस्से से निकल रहा धुआं सबसे बड़ी परेशानी बन रहा है, दमकल विभाग का दावा है कि जल्द आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया जाएगा. राहत की बात ये है कि जिस समय आग लगी उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था. वर्ना आमतौर पर यह लगा काफी ज्यादा व्यस्त रहता है.
आग किस वजह से लगी अभी इसका कारण साफ नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही कारणों का पता लगाया जा सकता है.