नई दिल्ली /नोएडा: यूपी में नोएडा की सड़कों पर आवारा पशुओं के आतंक के चलते एक बड़ा हादसा हो गया. अपनी कार से जा रहा एक शख्स दो सांडों की लड़ाई के बीच में फंस गया. जिसके कारण कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई.
कार में आग लगने के बाद कार में सवार 3 लोगों में से 2 लोगों तुरंत उतर गए जबकि कार का ड्राइवर फंसे होने के कारण झुलस गया. घटना की सूचना मिलती ही मौके पर फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया. आग लगने के कारण कार जलकर पराख हो गई.
फिलहाल, पुलिस ने घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दो साडों की लड़ाई के कारण हुआ हादसा
कोतवाली 39 प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया की अर्जुन त्यागी अपने एक साथी और ड्राइवर के साथ वो अपनी इसी कार से दिल्ली से ग्रेटर नोएडा जा रहे थे, जब उनकी कार सेक्टर 125 अमेठी यूनिवर्सिटी के पास सर्विस लेन से हो कर गुजर रही थी. उसी समय सड़क पर 2 सांड आपस में लड़ने लगे, जिन को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई. इस एक्सिडेंट बाद कार में आग लग गई,