नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से गाजियाबाद (Ghaziabad) के साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र (Sahibabad Industrial Area) में स्थित फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई. दमकल की पांच गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से पूरे इलाके में धुआं फैल गया था. हालांकि आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है.
गर्मी के मौसम में लगी आग को बुझाना बड़ी चुनौती
गाजियाबाद (Ghaziabad) का तापमान करीब 38 डिग्री तक पहुंच रहा है और गर्मी लगातार बढ़ रही है. गर्मी के मौसम में जब इस तरह भयानक आग लगने की घटना होती है तो उस पर काबू पाना दमकल विभाग के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता है, लेकिन दमकल विभाग के कर्मचारियों ने अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया. वक्त रहते ही आग पर काबू पा लिया. अगर आग बुझाने में देरी होती तो आग आसपास की इंडस्ट्री तक पहुंच सकती थी, लेकिन चारों तरफ से घेरकर आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़ें- बाबा का ढाबा: यूट्यूबर गौरव वासन बोले- माफ कर दिया, मदद को तैयार हूं
फैक्ट्री में आग लगने के कारण की होगी जांच
आग भड़कने का कारण यह था कि पेंट में जो केमिकल इस्तेमाल होता है, वह भारी मात्रा में फैक्ट्री में रखा हुआ था. वैसे तो ज्यादा कर्मचारी फैक्ट्री में मौजूद नहीं थे, लेकिन जितने भी थे उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि फैक्ट्री में आग बुझाने के सही इंतजाम आए थे या नहीं.