नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के राजनगर स्थित गौर सेंट्रल मॉल में आग लगने से अफरातफरी मच गई. जिसके बाद मॉल को खाली कराया गया. लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.
रविवार का दिन होने की वजह से मॉल में काफी ज्यादा भीड़ थी. गर्मी से बचने के लिए लोग मॉल के अंदर मौजूद थे, लेकिन अचानक आग लगने की खबर फैली तो सायरन बजा और लोग काफी डर गए.
दमकल ने पाया आग पर काबू
सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. मॉल में मौजूद सिक्योरिटी ने सेफ्टी इंतजामों का इस्तेमाल किया, जिससे आग पर काबू पाया जा सके.
मौके पर स्थानीय पुलिस भी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित कर लिया. एसपी सिटी श्लोक कुमार का कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच दमकल विभाग करेगा, लेकिन स्थिति पूरी तरह से नियंत्रित है. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है.