नई दिल्ली/गाजियाबादः लोनी कोतवाली इलाके में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इसके बाद दूसरे पक्ष के व्यक्तियों ने डंडों और क्रिकेट बैट से महिलाओं को जमकर पीटा. इससे संबंधित वीडियो भी वायरल हुआ है. जिसमें क्रिकेट बैट से पिटाई करते हुए व्यक्ति को देखा जा सकता है. पहले पक्ष ने भी खुद को बचाने के लिए जमकर हाथ पैर चलाए.
दोनों पक्षों के बीच हुई इस मारपीट का वीडियो लगातार वायरल होने के बाद, पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है. वहीं इसी बीच लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. मामले में कुछ लोगों के हिरासत में भी लिए जाने की खबर है. आरोपी पक्ष दबंग बताया जा रहा है. दोनों पक्षों में पहले भी मारपीट की घटना हो चुकी है.
प्लॉट को लेकर है विवाद
बताया जा रहा है कि विवाद प्लॉट को लेकर शुरू हुआ था, जिसमें पहले भी मारपीट हो चुकी है. लेकिन दोनों पक्षों के बीच पूर्व में समझौता हो चुका था. आज सुबह उसी प्लाट में कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद बढ़ गया और फिर मारपीट शुरू हो गई. दूसरा पक्ष क्रिकेट बैट लेकर आ गया और जमकर बवाल काटा. वारदात में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
दोनों पक्षों के लोग थाने में
विवाद के बाद दोनों पक्षों के लोगों को थाने में पुलिस लेकर गई है. पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वाले किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शा जाएगा. वीडियो की पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और उसके आधार पर आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है. वहीं दूसरे पक्ष ने भी थाने में अपनी तरफ से दलील रखते हुए पहले पक्ष पर मारपीट शुरू करने का आरोप लगाया है.