नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे गाजियाबाद के लिंक रोड इलाके में कपड़ों पर पानी के छींटे पड़ जाने के बाद जमकर मारपीट हुई. आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को जमकर पीटा. आरोपी पक्ष लाठी-डंडे भी लेकर आया था. वहीं पीड़ित पक्ष ने भी खुद को बचाने के लिए पत्थर फेंके. इस मारपीट में 4 लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.
वहीं इस मारपीट से जुड़ा हुआ वीडियो भी लगातार वायरल हो रहा है. वीडियो में घायल व्यक्ति को जमीन पर तड़पते हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा मौके पर अफरा-तफरी मची हुई थी. दरअसल आरोप है कि इलाके में जलभराव की स्थिति बनी रहती है. आज सुबह जब एक परिवार का सदस्य साइकिल लेकर जलभराव मे से होकर काम पर जा रहा था, उसी समय पानी के कुछ छींटे दूसरे पक्ष के व्यक्ति पर चले गए. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी.
पुलिस में दर्ज की शिकायत
फिलहाल वीडियो और तहरीर के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और जल मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कह रही है, लेकिन एक बार फिर आए दिन होने वाली घटनाओं की तरह इसमें भी सामने आ गया है कि कैसे एनसीआर में मामूली बातों पर लोग एक दूसरे के साथ मारपीट और खून बहाने पर आमादा हो रहे हैं. एनसीआर में लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है, जो सबके लिए घातक साबित होता है.