नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के खोड़ा इलाके में 5 साल का बच्चा बिजली की तारों के जंजाल में फंस गया. बच्चे को बचाते वक्त उसके पिता की मौत हो गई.
जानें क्या था पूरा मामला
घटना खोड़ा इलाके की सरस्वती विहार कॉलोनी की है. जहां किशन सिंह अपने 5 साल के बेटे के साथ किराये के लिए घर ढूंढने गए थे. दोनों बाप-बेटे मकान देखने के लिए फर्स्ट फ्लोर पर गए थे. पिता को पता नहीं चला कि कब बच्चा बालकनी की तरफ चला गया और ग्रिल से नीचे गिरकर बिजली की तारों के जंजाल में फंस गया.
बच्चे की चीख सुनकर उसके पिता किशन सिंह बाहर आए. उन्होंने बच्चे को बचाने की कोशिश की और खुद झुलस गए. अस्पताल ले जाते वक्त किशन सिंह की मौत हो गई, जबकि 5 साल का मासूम अस्पताल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है.
दोषियों के खिलाफ दर्ज होगी FIR
इलाके में बिजली की तारों का हाल देख कर कोई भी हैरान रह सकता है. हर तरफ तारों का जंजाल फैला हुआ है.
इसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन बिजली विभाग का इस ओर ध्यान नहीं जाता. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एएसपी अपर्णा गौतम का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.