नई दिल्ली/गाजियाबाद: लोनी के मंडोला में बढ़े मुआवजे की मांग को लेकर किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को भी भारी संख्या में किसान आवास विकास दफ्तर (awas vikas Office) में एकजुट हुए. अब किसानों की तैयारी परिसर में ही धरने पर बैठने की है. किसानों ने चेतावनी दी है कि मांग नहीं मानी गई तो दो दिसंबर को आवास विकास दफ्तर (awas vikas Office) में ताला लगा देंगे.
एक तरफ देश में MSP पर कानून समेत कई मांगों को लेकर किसानों का आंदोलन जारी है. वहीं लोनी के मंडोला में मुआवजे की मांग को लेकर लगातार किसान प्रदर्शन करते आए हैं. यह आंदोलन भी बीते चार साल से चल रहा है. इस आंदोलन को दो दिसंबर को पांच साल पूरे हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली विधानसभा का शीतकालीन सत्र 26 नवंबर से होगा शुरू
मंडोला आवास योजना (Mandola Housing Scheme) के तहत लोनी के मंडोला गांव की जमीन का सरकार ने अधिग्रहण किया था. किसानों का आरोप है कि उन्हें उचित मुआवजा नहीं दिया गया, जिसके चलते उन्होंने धरना प्रदर्शन शुरू किया था. किसान अलग-अलग तरीकों से अपना विरोध जता चुके हैं. मांगें पूरी नहीं होने से उनका गुस्सा बढ़ता जा रहा है. लिहाजा मंगलवार को आवास विकास दफ्तर के भीतर दाखिल हो गए. यहां पर वोट कैंप लगाने का पूरा सामान लेकर पहुंचे हैं.
ये भी पढ़ें- कमीज उतारकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गये जिला जज!
एक तरफ कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन को 26 नवंबर को एक साल पूरा हो जाएगा. 29 नवंबर को किसान यूनियन (Kisan Union) ने दिल्ली जाने का ऐलान किया है. इस बीच दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में किसानों का एक अन्य बड़ा आंदोलन तेज होने से पुलिस की चिंता और चुनौती बढ़ गई है.