नई दिल्ली/गाज़ियाबाद : गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में बिजली की समस्या के चलते शनिवार को आंदोलन स्थल पर सोलर पैनल लगाया गया. 5 किलोवॉट के इस सोलर पैनल का उद्घाटन किसान नेता राकेश टिकैत ने किया.
इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि अब आंदोलन स्थल पर पंखे, फ्रिज और रोटी बनाने की मशीन भी इसी सोलर पैनल से चलेगी. उन्होंने कहा कि किसान अपना गर्मी का पक्का इंतजाम कर रहे हैं और अभी अन्य सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें : मजदूरों का दर्द, 'पेट भरना मुश्किल-कैसे मनाएं होली का त्योहार'
बता दें कि किसान यहां गर्मियों के लिए छप्पर का इंतजाम भी कर रहे हैं जिसके लिए कारीगर लगाए गए हैं जो गर्मी से बचाव को देखते हुए छप्पर बना रहे हैं.
होलिका दहन से पहले सोलर पैनल का उद्घाटन
किसान आने वाले समय में तेज गर्मी को देखते हुए तेजी से कूलर पंखे और फ्रिज का इंतजाम कर रहे हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा कि सोलर पैनल को सूर्य की रोशनी वाली दिशा में रखा गया है जिससे वह पर्याप्त मात्रा में चार्ज हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : 'दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बरतनी होगी सावधानी'
पक्के मकान की तैयारी
बता दें कि राकेश टिकैत पहले ही कह चुके हैं कि बॉर्डर पर पक्के मकान बनाए जाएंगे. हालांकि अभी किसानों ने इस पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया है. वहीं दूसरी ओर सरकार और किसानों के बीच कोई बातचीत नहीं होने से गतिरोध की यथास्थिति बनी हुई है.