नई दिल्ली/गाजियाबाद : जिले में किडनैपिंग का एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. दरअसल ईद के मौके पर एक युवक ने व्यापारी से बकरा खरीदा था, लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो युवक ने व्यापारी को गुमराह करना शुरू कर दिया. बकरे के बदले पैसे देने बचने के लिए युवक ने खुद की किडनैपिंग का फर्जी वीडियो बनाकर व्यापारी को भेज दिया. इसके बाद युवक के किडनैप होने की बात जंगल में आग तरह फैल गई.
व्यापारी को बकरा के पैसे न देने पड़ें इसके लिए युवक ने खुद ही अपने हाथ-पैर बांधे और बेबस दिखने की कोशिश करते हुए वीडियो बनाकर व्यापारी को भेज दिया. युवक ने इस वीडियो को एक खेत पर जाकर बनाया ताकि लोगों को उसकी किडनैपिंग की बात सही लगे. मामला पुलिस की नजर में आने पर युवक ने मामले की सच्चाई सबसे सामने रखी. आरोपी वसीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें- पढ़ें 2 करोड़ की फिरौती का प्लान कैसे दिल्ली पुलिस ने किया फेल, फिल्मी स्टाइल में पकड़े 4 आरोपी
वसीम ने व्यापारी से बकरा खरीदा था. जिसके एवज में उसे 15000 चुकाने थे, लेकिन आरोपी रुपए नहीं चुका पा रहा था. सोमवार की शाम जब व्यापारी ने तकादा किया तो आरोपी ने खुद की किडनैपिंग का वीडियो बनाकर व्यापारी को भेजकर गुमराह करने की कोशिश की.