ETV Bharat / city

खबर का असर: जलालपुर के मुख्य रास्ते से पंपसेट लगाकर हटाया गया पानी - muradnagar news

काफी लंबे समय से मुरादनगर नगर पालिका परिषद की ओर से नाला निर्माण कराए जाने के कारण इस रास्ते पर पानी भरा हुआ था. हाल ही में एक महिला रास्ते पर पानी भरा होने की वजह से नाले में भी गिर गई थी. जिसकी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया था. इसका संज्ञान लेकर मुरादनगर के अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने पंपसेट लगाकर रास्ते से पानी निकलवाया है.

water out of road by applying pumpset
पंपसेट लगाकर हटाया गया पानी
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 12:09 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के जलालपुर रोड पर पानी भरे होने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया था. जिसका संज्ञान लेकर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने पंपसेट लगवा कर पानी को निकलवाया है.

पंपसेट लगाकर हटाया गया पानी

नाले में गिरी थी महिला

मुरादनगर का जलालपुर रोड जोकि मुरादनगर के असालत नगर, शोभापुर, जलालपुर गांवों को मुरादनगर से जोड़ता है. लेकिन पिछले काफी लंबे समय से मुरादनगर नगर पालिका परिषद की ओर से नाला निर्माण कराए जाने के कारण इस रास्ते पर पानी भरा हुआ था.

जिसमें लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी और एक महिला रास्ते पर पानी भरा होने की वजह से नाले में भी गिर गई थी. जिसकी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया था. इसका संज्ञान लेकर मुरादनगर के अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने पंपसेट लगाकर रास्ते से पानी निकलवाया है.


पंपसेट लगाकर निकाला गया पानी

ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि ईदगाह कॉलोनी पर पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है. लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य रुका हुआ था और जो बस्ती के पानी निकालने की अस्थाई व्यवस्था की गई थी.

वो ओवर फ्लो कर गई. जिसकी वजह से सड़क पर पानी भर गया. लेकिन अब हाल फिलाल में रास्ते से पानी निकालने के लिए पंपसेट लगाया गया है.


पंपसेट की की जा रही है मॉनिटरिंग

इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि ये एक अल्पकालीन समस्या है. जैसे ही नाले का निर्माण होगा, ये समस्या खत्म हो जाएगी. फिलहाल के लिए पंपसेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है और लगातार उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर के जलालपुर रोड पर पानी भरे होने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया था. जिसका संज्ञान लेकर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने पंपसेट लगवा कर पानी को निकलवाया है.

पंपसेट लगाकर हटाया गया पानी

नाले में गिरी थी महिला

मुरादनगर का जलालपुर रोड जोकि मुरादनगर के असालत नगर, शोभापुर, जलालपुर गांवों को मुरादनगर से जोड़ता है. लेकिन पिछले काफी लंबे समय से मुरादनगर नगर पालिका परिषद की ओर से नाला निर्माण कराए जाने के कारण इस रास्ते पर पानी भरा हुआ था.

जिसमें लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही थी और एक महिला रास्ते पर पानी भरा होने की वजह से नाले में भी गिर गई थी. जिसकी खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता के साथ चलाया था. इसका संज्ञान लेकर मुरादनगर के अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने पंपसेट लगाकर रास्ते से पानी निकलवाया है.


पंपसेट लगाकर निकाला गया पानी

ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि ईदगाह कॉलोनी पर पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण कराया जा रहा है. लॉकडाउन की वजह से निर्माण कार्य रुका हुआ था और जो बस्ती के पानी निकालने की अस्थाई व्यवस्था की गई थी.

वो ओवर फ्लो कर गई. जिसकी वजह से सड़क पर पानी भर गया. लेकिन अब हाल फिलाल में रास्ते से पानी निकालने के लिए पंपसेट लगाया गया है.


पंपसेट की की जा रही है मॉनिटरिंग

इसके साथ ही अधिशासी अधिकारी निहारिका चौहान ने बताया कि ये एक अल्पकालीन समस्या है. जैसे ही नाले का निर्माण होगा, ये समस्या खत्म हो जाएगी. फिलहाल के लिए पंपसेट लगाकर पानी निकाला जा रहा है और लगातार उसकी मॉनिटरिंग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.