नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के लोनी इलाके में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. लोनी के बाजारों में भयंकर भीड़ उमड़ रही है, और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. खबर दिखाए जाने के थोड़ी देर बाद ही लोनी की एस डी एम शुभांगी शुक्ला और पुलिस अधिकारी लोनी के बाजारों में जायजा लेने पहुंचे.
एसडीएम ने महिलाओं और दुकानदारों को कोविड प्रोटोकॉल को पूरी तरह से मानने के लिए सख्ती से निर्देशित किया. एसडीएम शुभांगी शुक्ला ने जब जानकारी ली तो पता चला कि अधिकतर महिलाएं सिर्फ शॉपिंग करने के लिए घरों से निकली थी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में एक हफ्ते का लॉकडाउन, व्यापारी कर रहे फैसले का समर्थन
नियम नहीं मानने पर दुकानदार पर होगा मुकदमा
सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि एक बार में दुकान पर 4 से ज्यादा लोग ना देखे जाएं. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह से पालन हो. नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोविड नियम नहीं मानने वाले ऑटो चालकों को भी निर्देशित किया जा रहा है. लोनी एसडीएम ने दुकानदारों को साफ तौर पर कह दिया कि अगर आगे से नियम तोड़ते हुए देखा गया तो मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा.