नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे इलाके गाजियाबाद में पुलिस का खौफ इन दिनों अपराधियों के सर चढ़ बोल रहा है. इसी क्रम में आज ऑपरेशन क्रैकडाउन के अंतर्गत पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है.
मुठभेड़ में लगी गोली
इस संबंध में साहिबाबाद के क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि साहिबाबाद पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जिसमें 2 बाईक सवार संदिग्धों को थाना साहिबाबाद क्षेत्र के कोयल इन्क्लेव में चेकिंग पर रोका गया. लेकिन संदिग्ध नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग कर दी. तेज रफ्तार में बाइक भगाने की वजह से अपराधी डिफेंस कालोनी के रास्ते में फिसल गए और पुलिस पर फायरिंग करने लगे. अपने बचाव के लिए पुलिस ने भी फायरिंग की. जिसमें 1 बदमाश रियाज पुत्र लियाकत गोली लगने से घायल हो गया. जिसको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया. वहीं 1 बदमाश मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है.
लूट का सामन बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 बाईक,1 तमंचा और कारतूस बरामद हुए है. गिरफ्तार अभियुक्त थाना लिंक रोड से लूट में वांछित व 25000 का ईनामी है. गिरफ्तार अभियुक्त पर दर्जनों लूट, हत्या आदि के मुकदमे दर्ज हैं.