नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के नंद ग्राम में दो दोस्तों ने पहले जमकर शराब पी फिर किसी बात को लेकर झगड़ा कर लिया. बात इतनी बढ़ गई कि एक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात में धर्मेंद्र नाम का युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो घायल ने बताया झगड़ा हुआ है, बाकी कुछ उसे कुछ याद नहीं है. चाकू मारने वाले का नाम राजू बताया जा रहा है, जो अभी फरार है.
अन्य लोग भी हो सकते हैं शामिल
बताया जा रहा है कि मौके पर अन्य लोग भी मौजूद थे और वे इसमें शामिल हो सकते हैं. हालांकि पुलिस अभी जांच की बात कह रही है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही साफ होगा की कितने लोगों ने चाकू से धर्मेंद्र पर हमला किया और उसकी पुख्ता वजह क्या थी.