नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे आगामी दिनों में आयोजित होने वाले त्योहारों की तैयारियों को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं. कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए सभी त्योहारों को गरिमा पूर्ण और परंपरागत ढंग से संपन्न कराने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.
त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की बात की गई है.
बिजली की आपूर्ति पर विशेष ध्यान
जिलाधिकारी ने आने वाले त्यौहारो को भव्य, दुर्घटना विहीन और गरिमामय ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि त्योहारों में विद्युत आपूर्ति सही ढंग से की जाए, किसी भी मार्ग पर अंधेरा न रहे क्योंकि विभिन्न स्थलों पर रामलीलाओं का मंचन किया जाता है.
रामलीला मंचन के लिए प्रशासन को दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन जगहों पर रामलीला का मंचन हो रहा है उसके लिए प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी होगा. इस संबंध में उन्होंने पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए.
उन्होंने कहा कि सड़कें जहां चुस्त-दुरुस्त होनी चाहिए. वहीं पीडब्ल्यूडी मार्ग के गड्ढों को दुरुस्त कराना सुनिश्चित करे. नगर निगम उन जगहों के आस-पास साफ सफाई रखें जहां पर रामलीला और दुर्गा पूजा कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. जिन स्थानों पर पानी का ठहराव है उन स्थानों पर फॉगिंग कराना सुनिश्चित कराया जाए.
यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सड़कों पर यातायात व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें क्योंकि सड़कों पर जाम की स्थिति आगामी त्योहारों पर उत्पन्न न रहने पाए. इस संबंध में जिलाधिकारी ने प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान शहर में कहीं पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए पूर्व से अधिकारियों ने एक कार्य योजना बनाकर उसके अनुरूप कार्रवाई की जाए.
अगर कहीं पर यातायात को दृष्टिगत रखते हुए रूट डायवर्जन किया जाना जरूरी हो तो उसके संबंध में भी जन-सामान्य को पूर्व से ही व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए अवगत कराया जाए ताकि जन-सामान्य को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े.
स्वच्छ पेयजल संबंधी निर्देश
वहीं जिलाधिकारी ने त्योहारों पर मानकों के मुताबिक स्वच्छ पेयजल व्यवस्था और जल पूर्ति करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए. बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, नगर आयुक्त दिनेश चंद, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त और राजस्व एसके सिंह, प्रशासन, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए.