नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर क्षेत्र की गोविंदपुरी छोटी मार्केट लाईन में गली का रोड़ के रूप में इस्तेमाल होने पर स्थानीय निवासी काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि गलियों में ट्रैक्टर-ट्राली और चार पहिया वाहनों के आने जाने से ना तो वह अपने घर के सामने बैठ सकते हैं और ना ही उनके बच्चे घरों के बाहर खेल सकते हैं.
इस समस्या से निजात पाने के लिए गली में बने 32 मकान मालिकों ने चंदा इकट्ठा करके मुख्य द्वार पर एक गेट लगाने की मंशा बनाई है. जिससे चोरी की घटनाओं पर भी रोकथाम लग सकें. लेकिन स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पास ही में मौजूद फैक्ट्री संचालक उनको मुख्य द्वार पर गेट लगाने नहीं दे रहे हैं. जिसको लेकर उन्होंने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए मुख्य द्वार पर गेट लगवाने की मांग की है.
ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: बस ने ट्रैफिक सिपाही को मारी टक्कर, मौत
स्थानीय निवासी सुमन ने बताया कि उनकी कॉलोनी में 32 क्वाटर हैं. अपनी सुरक्षा के लिए वह गली के मुख्य द्वार पर चंदा इकट्ठा करके एक गेट लगवाना चाहते हैं. क्योंकि गली से आवारा सांड, वाहन और रात में नशेड़ीओं का आना-जाना लगा रहता है. लेकिन उनके घर के सामने मौजूद फैक्ट्री संचालक को इस पर आपत्ति है. वह गेट नहीं लगने दे रहे हैं.
वाहनों की चपेट में आने से बचते हैं बच्चे
स्थानीय निवासी नीतू ने बताया कि उनकी गली से ऑटो, ट्रैक्टर ट्राली आते जाते हैं. उनका बच्चा घर के बाहर खेल रहा था जोकि वाहन की चपेट में आने से बचा है. इसके बावजूद पास में मौजूद फैक्ट्री संचालक मुख्य द्वार पर गेट नहीं लगने दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर किसानों ने रोकी उत्कल एक्सप्रेस