नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर हादसे के मृतकों के परिजनों ने शवों को हाईवे पर रखकर जाम लगा दिया है. हालांकि प्रशासन द्वारा आश्वासन मिलने के बाद तीन शवों को रोड से हटा दिया गया था. लेकिन दूसरे मृतकों के परिजनों ने फिर से सड़क पर चार डेड बॉडी रखकर जाम लगा दिया है. उनका कहना है कि वे प्रशासन की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.
चार शवों को रखकर रोड पर लगाया जाम
रविवार को मुरादनगर के श्मशान घाट हादसे में 25 लोगों की जान चली गई थी. जिनमें कुछ परिवार ऐसे भी थे. जो अपने घर के इकलौते सहारा थे. ऐसे में अब उनके घर का चिराग बुझ गया है. घटना से आहत होकर मृतकों के परिजनों ने आज मुरादनगर में NH-58 पर एक ही परिवार के तीन मृतकों की डेड बॉडी रखकर जाम लगा दिया था. जिसको अब प्रशासन के आश्वासन के बाद खोल दिया गया था. लेकिन वहीं दूसरी ओर उखलारसी गांव के मृतकों के परिजनों ने चार और मृतकों की बॉडी सड़क पर रखकर रोड के दोनों ओर जाम लगा दिया है.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद हादसा: संजय सिंह ने पूछा- लेंटर में योगी सरकार के तंत्र ने कितनी दलाली खाई?
मृतकों के परिजनों को दिया जाए 10 लाख का मुआवजा
ईटीवी भारत ने जब इस पूरे मामले को लेकर रोड पर जाम लगाकर खड़े स्थानीय लोगों से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वह प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन से संतुष्ट नहीं हैं. वह चाहते हैं कि उनको भी प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री कार्यालय से डिजिटल लेटर पर आश्वासन दिया जाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा की गई दो लाख की घोषणा से भी वह संतुष्ट नहीं है. वह चाहते हैं कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए.