ETV Bharat / city

मुरादनगर: 'भाई' के जवाब में दरोगा ने जड़ा थप्पड़, मिली चेतावनी - ब्रिज बिहार

गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में एक युवक को शिकायत लेके पहुंचा. तो उसे दरोगा साहब को 'भाई' कहना महंगा पड़ गया. गुस्साए दरोगा साहब ने युवक को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया है.

sho of muradnagar police station hit man for saying brother
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 6:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर थाना इलाके में ठगी की शिकायत करने थाने में आए युवक को दरोगा को 'भाई' कहकर बुलाना महंगा पड़ गया. दरअसल एक युवक को दरोगा साहब ने गुस्से में गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. अचानक थप्पड़ लगने पर युवक को एहसास हुआ कि वह आम आदमी के सामने नहीं दरोगा साहब के सामने खड़ा है.

पहले युवक से हुई ठगी फिर मिला थप्पड़
ब्रिज बिहार निवासी अशोक ने OLX साइट पर एक मोबाइल खरीदने के लिए देखा था. बाजार में मोबाइल की कीमत करीब 25000 रुपये है. उसने साइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. मोबाइल के मालिक ने मोबाइल की कीमत 12000 रुपये बताई सौदा होने पर युवक ने मोबाइल की आईडी मांगी ताकि जानकारी हो सके कि मोबाइल की असली मालिक वही हैं.

आरोपी ने युवक से कहा कि भुगतान बैंक खाते में जमा करा दें. तभी मोबाइल उसे देगा. युवक ने आरोपी के भेजे गए बैंक खाते में 12000 रुपये पेटीएम अकाउंट में जमा कर दिए, लेकिन आरोपी युवक ने मोबाइल नहीं सौंपा. पीड़ित युवक रविवार को ठगी होने पर थाने पहुंचा. उसने शिकायत थाने में ड्यूटी पर तैनात दरोगा को 'भाई' कहकर देते हुए पकड़ा दी. जिसके बाद 'भाई' कहने से गुस्साए दरोगा साहब ने युवक के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर थाना इलाके में ठगी की शिकायत करने थाने में आए युवक को दरोगा को 'भाई' कहकर बुलाना महंगा पड़ गया. दरअसल एक युवक को दरोगा साहब ने गुस्से में गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. अचानक थप्पड़ लगने पर युवक को एहसास हुआ कि वह आम आदमी के सामने नहीं दरोगा साहब के सामने खड़ा है.

पहले युवक से हुई ठगी फिर मिला थप्पड़
ब्रिज बिहार निवासी अशोक ने OLX साइट पर एक मोबाइल खरीदने के लिए देखा था. बाजार में मोबाइल की कीमत करीब 25000 रुपये है. उसने साइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. मोबाइल के मालिक ने मोबाइल की कीमत 12000 रुपये बताई सौदा होने पर युवक ने मोबाइल की आईडी मांगी ताकि जानकारी हो सके कि मोबाइल की असली मालिक वही हैं.

आरोपी ने युवक से कहा कि भुगतान बैंक खाते में जमा करा दें. तभी मोबाइल उसे देगा. युवक ने आरोपी के भेजे गए बैंक खाते में 12000 रुपये पेटीएम अकाउंट में जमा कर दिए, लेकिन आरोपी युवक ने मोबाइल नहीं सौंपा. पीड़ित युवक रविवार को ठगी होने पर थाने पहुंचा. उसने शिकायत थाने में ड्यूटी पर तैनात दरोगा को 'भाई' कहकर देते हुए पकड़ा दी. जिसके बाद 'भाई' कहने से गुस्साए दरोगा साहब ने युवक के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.

Intro:अचानक गाल पर दरोगा का थप्पड़ पड़ने पर युवक को एहसास हुआ कि वह थाने में दरोगा के सामने खड़ा है पीड़ित युवक ने शिकायत थाना प्रभारी ओपी सिंह से की थाना प्रभारी ने दरोगा को डांट कर युवक को समझा कर शिकायत सुनी थाना प्रभारी ओपी सिंह का कहना है कि दरोगा को भविष्य में ऐसे ना करने की चेतावनी दी है Body:मुरादनगर थाना क्षेत्र में दरोगा बोला भाई जवाब में मिला थप्पड़

मुरादनगर थाना क्षेत्र में ठगी की शिकायत करने थाने में आए युवक को दरोगा को भाई कहकर संबोधित करना पड़ा महंगा गुस्से में दरोगा ने युवक के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया अचानक थप्पड़ लगने पर युवक को एहसास हुआ कि वह आम आदमी के सामने नई दरोगा के सामने खड़ा है नगर की ब्रिज बिहार निवासी मोहित पुत्र अशोक ने ओ एल एक्स साइड पर एक मोबाइल खरीदने के लिए देखा था बाजार में मोबाइल की कीमत करीब ₹25000 है उसने साइड पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया मोबाइल के मालिक ने मोबाइल की कीमत ₹12000 बताई सौदा होने पर युवक ने मोबाइल में आईडी मांगी ताकि जानकारी हो सके कि मोबाइल की असलीमालिक वही है आरोपित ने युवक उसे कहा कि भुगतान बैंक खाते में जमा करा दें तभी वह मोबाइल उसे सौंप देगा Conclusion:युवक ने आरोपित के भेजे गए बैंक खाते में ₹12000 पेटीएम में जमा कर दिए लेकिन आरोपी युवक ने मोबाइल नहीं सौंपा पीड़ित युवक रविवार को ठगी होने इस गायब करने थाने पहुंचा उसने शिकायत थाने में ड्यूटी पर तैनात दरोगा को भाई कहकर संबोधित करते हुए पकड़ा दी भाई कहने से गुस्सा दरोगा ने युवक के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.