नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुरादनगर थाना इलाके में ठगी की शिकायत करने थाने में आए युवक को दरोगा को 'भाई' कहकर बुलाना महंगा पड़ गया. दरअसल एक युवक को दरोगा साहब ने गुस्से में गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया. अचानक थप्पड़ लगने पर युवक को एहसास हुआ कि वह आम आदमी के सामने नहीं दरोगा साहब के सामने खड़ा है.
पहले युवक से हुई ठगी फिर मिला थप्पड़
ब्रिज बिहार निवासी अशोक ने OLX साइट पर एक मोबाइल खरीदने के लिए देखा था. बाजार में मोबाइल की कीमत करीब 25000 रुपये है. उसने साइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. मोबाइल के मालिक ने मोबाइल की कीमत 12000 रुपये बताई सौदा होने पर युवक ने मोबाइल की आईडी मांगी ताकि जानकारी हो सके कि मोबाइल की असली मालिक वही हैं.
आरोपी ने युवक से कहा कि भुगतान बैंक खाते में जमा करा दें. तभी मोबाइल उसे देगा. युवक ने आरोपी के भेजे गए बैंक खाते में 12000 रुपये पेटीएम अकाउंट में जमा कर दिए, लेकिन आरोपी युवक ने मोबाइल नहीं सौंपा. पीड़ित युवक रविवार को ठगी होने पर थाने पहुंचा. उसने शिकायत थाने में ड्यूटी पर तैनात दरोगा को 'भाई' कहकर देते हुए पकड़ा दी. जिसके बाद 'भाई' कहने से गुस्साए दरोगा साहब ने युवक के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ दिया.