नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद SSP ऑफिस में उस समय हड़कंप मच गया जब एक दंपति यहां पर ज्वलनशील पदार्थ लेकर पहुंच गए और आत्मदाह का प्रयास करने की बात कहने लगे. दंपति का आरोप है कि उन्हें इलाके के दबंग परेशान कर रहे हैं और घर छोड़कर जाने पर मजबूर कर रहे हैं. पीड़ित दंपति ने पुलिस पर भी मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है, जिसके चलते दंपति को आत्मदाह जैसा कदम उठाने का फैसला लेने पर मजबूर होना पड़ा. वहीं मामले में पुलिस का कुछ और ही कहना है. अधिकारियों का कहना है कि दंपति के आरोप सही नहीं पाए गए हैं. जांच पहले ही कराई जा चुकी है.
मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के राजापुर इलाके का बताया जा रहा है, जहां से दंपति खुद को दबंगों से परेशान बताते हैं. उनका कहना है कि उनको इलाका छोड़ने पर मजबूर किया जा रहा है. पत्नी का कहना है कि जैसे-तैसे वह अपनी इज्जत बचा रही है. हर रोज डर बना रहता है. घर में बच्चे भी है. इसी वजह से परेशान होकर दंपति ने आत्महत्या का फैसला किया है. SSP ऑफिस पर इसीलिए पहुंचे हैं. हालांकि पुलिस की सक्रियता के चलते दंपति को बचाया और समझाया गया है. SSP ने दंपति की बात सुनी और मामले में फिर से जांच के आदेश जरूर दिए हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर ठग, CSD कैंटीन में सप्लाई का ठेका दिलाने के नाम पर करता था ठगी
वहीं एसएसपी पवन कुमार का कहना है कि पहले से जांच चल रही थी. इस मामले में जांच रिपोर्ट भी मिल चुकी है, जिसमें दंपति के आरोप सही नहीं पाए गए हैं. बल्कि दो पक्षों के बीच विवाद का मामला है. हालांकि उनका कहना है कि फिर से जांच के लिए कह दिया गया है. दोबारा होने वाली जांच के बाद दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. लेकिन जिस तरह से एसएसपी ऑफिस में दंपति आत्मदाह करने की बात कहकर पहुंचे थे उससे एसएसपी ऑफिस में हड़कंप मच गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप