नई दिल्ली: गाजियाबाद नगर निगम की सोमवार को हुई बैठक काफी हंगामेदार रही. एक तरफ नगर निगम की बोर्ड बैठक चल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ पार्षद विभा देवी अपने समर्थकों के साथ निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गई थीं. इस दौरान पार्षद विभा देवी ने अपने समर्थकों के साथ नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पार्षद के समर्थकों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.
'शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई'
विभा देवी की शिकायत थी कि निगम में उन्होंने भू-माफियाओं के खिलाफ शिकायत की थी, जिस पर कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही उनका कहना था कि उनके वार्ड 28 में कई विकास कार्य अभी तक पूरे नहीं किए गए हैं. इसमें बारात घर का निर्माण भी शामिल है. आज हुई बोर्ड बैठक में भू-माफियाओं से नगर निगम की भूमि को कब्जामुक्त कराने के लिए पार्षद अनिल गोस्वामी ने एक कमेटी गठित करने की मांग की, जिसको नगर आयुक्त ने स्वीकार कर लिया है.