नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोविड-19 का कहर एक बार फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6331 पहुंच गया है. जबकि जिले में अब तक 43 हजार से अधिक कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.
बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा चुकी हैं. तीमारदार मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल लेकर भटक रहे हैं, लेकिन कहीं भी बेड नहीं मिल पा रहा है. ऑक्सीजन की किल्लत से भी मरीज जूंझ रहे है.
गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित अम्रपाली विलेज सोसायटी में भारी संख्या में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासन द्वारा सोसाइटी को सील किया गया, ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
दस लोगों की कोरोना से मौत
सोसाइटी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के मुताबिक आम्रपाली विलेज सोसायटी में तकरीबन एक हजार फ्लैट हैं. जिनमें करीब 4000 लोग रहते हैं. 10 अप्रैल को सोसाइटी में पहला कोविड 19 संक्रमित मरीज मिला था. जिसके बाद ऑयर डब्ल्यू ए की तरफ से ही कैंप लगाकर एंटीजन और आरटीपीसीआर की जांच कराई गई.
![corona virus spread in amarpali village of ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11648067_hhh.jpg)
तो पिछले 15 दिन के अंदर सोसाइटी में 300 लोग संक्रमित पाए गए हैं. 10 अप्रैल के बाद से अबतक दस लोगों की मौत भी हो चुकी है. (कोरोना संक्रमितों की संख्या और कोरोना से हुई मौतों की आधिकारिक पुष्टि नही हुई है. आंकड़े सोसाइटी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हैं)
ये भी पढे़ं:-कोरोना : दिल्ली में 1500 ऑक्सीजन बेड के इंतजाम, कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज में 600 बिस्तर
RWA पदाधिकारियों के मुताबिक कई परिवार तो कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित है. जिसके चलते घरों में खाना तक नहीं बन पा रहा है. खाना बनाने में असमर्थ परिवारों को दोनों वक्त खाना मुहैया कराने के लिए सोसायटी के जरिए एक कम्युनिटी किचन चलाया जा रहा है. सोसायटी में रहने वाले तकरीबन 100 लोगों को हर दिन दोपहर और शाम का खाना भेजा जा रहा है.