नई दिल्ली/गाजियाबाद: 45 साल और उससे ऊपर की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है. साथ ही टीकाकरण के लिए 2,16,000 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. टीकाकरण को लेकर लोगों के अंदर भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण प्रक्रिया को मजबूत करने के काम में लगे हुए हैं.
भारी मात्रा में टीकाकण के लिए आ रहे हैं लोग
गाजियाबाद में 2,16,000 लोगों को टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. इस मामले में हमने यशोदा अस्पताल के डॉक्टर राहुल ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए 45 साल, और उससे ज्यादा उम्र के लोग लगातार आ रहे हैं. साथ ही बताया कि जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, उनको अस्पताल की तरफ से पूरी सहायता की जा रही है और वैक्सीनेशन को लेकर अब हर तरह का कंफ्यूजन दूर हो चुका है और किया भी जा रहा है.
ये भी पढ़ें: फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने अवैध अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक किया जब्त, 102 पेटी शराब बरामद
ये भी पढ़ें: नोएडा में 90 बूथों पर 10 हज़ार लोगों को लगेगा टीका, व्यवस्था चाक-चौबंद
अधिकारी खुद रख रहे नजर
वेतन के पूर्व निर्धारित लक्ष्य का 80 फीसदी से ज्यादा कार्य जिला प्रशासन 30 मार्च तक पूरा कर लिया है. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडे ने बुधवार को संयुक्त जिला अस्पताल संजय नगर का भी जायजा लिया था. अधिकारियों से मीटिंग करके अब तक के कार्य की समीक्षा की गई साथ ही आगे के लिए कोरोना संबन्धी का निर्देश दिए गए. इसके अलावा वैक्सीनेशन को लेकर भी तैयारियों के बारे में जानकारी ली.
कोरोना मात देने की दिशा में एक और कदम
देश में लगातार कोरोना रफ्तार पकड़ रहा है जिसके मद्देनजर वैक्सीनेशन काफी ज्यादा जरूरी हो गया है. ज्यादा ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगे, इस बात को हर जिला स्तर पर सुनिश्चित किया जा रहा है. कोरोना को मात देने के लिए देश आगे कदम बढ़ा रहा है.