नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में लोगों ने जिंदा व्यक्ति को मरा हुआ समझ लिया और पुलिस बुला ली. पुलिस मौके पर आई तो चौंकाने वाला नजारा सामने आया.
मामला गाजियाबाद में मेरठ रोड के किनारे का है. यहां पर एक युवक सफेद रंग की बोरी ओढ़ कर सो रहा था. लोगों ने समझ लिया कि कफन में लिपटी हुई लाश रोड किनारे पड़ी हुई है. बस फिर क्या था. पास की फैक्ट्री के कर्मचारी भी बाहर आ गए और अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पुलिस को बुलाया गया लेकिन जैसे ही पुलिस ने बोरी हटाकर देखा तो उसमें जिंदा व्यक्ति था. युवक जैसे ही बोरी में से बाहर निकला तो उसे माजरा समझ आ गया. अचानक युवक बोला साहब मैं तो जिंदा हूं. मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरे प्रकरण का वीडियो भी बनाया, जो जमकर वायरल हो रहा है. जानकारी से पता चला है कि युवक शराब पीकर यहां सफेद रंग की बोरी ओढ़ कर सो गया था.
नहीं रोक पाए हंसी
जितने भी लोग घटनास्थल पर मौजूद थे, जैसे ही उन्हें पता चला कि व्यक्ति जिंदा है उनकी सांस में सांस वापस लौट आई. इस दौरान वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. पुलिस ने भी युवक को वहां से हिदायत देकर भगा दिया कि आगे से वह इस तरह सफेद कपड़ा ओढ़कर किसी सार्वजनिक जगह पर ना लेटे.