नई दिल्ली/गाजियाबाद: आवारा कुत्तों से परेशान गाजियाबाद के लोगों पर कुत्तों को नशीला पदार्थ देने का आरोप लगा है. इसी बीच रविवार को इंदिरापुरम इलाके में पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) की टीम कुत्तों को पकड़ने के लिए पहुंची तो लोगों की उनसे नोकझोंक हो गई.
कुत्तों को किसने दिया नशा
PFA के कर्मचारी ने कहा कि सोसाइटी से ही पता चला है कि कुत्तों को नशीला पदार्थ दिया गया है. इसी को लेकर PFA के कर्मचारी और लोगों के बीच बहस हो गई थी. कर्मचारी ने लोगों पर धमकाने का आरोप लगाया है. वहीं लोग आरोपों से इनकार कर रहे हैं.
दो कुत्ते ले गई टीम
सोसाइटी में पहुंची PFA टीम दो कुत्तों को पकड़कर ले गई है. लेकिन लोगों की मांग है कि सभी आवारा कुत्तों से उन्हें निजात मिल सके मगर पीएफए ने कहा कि काटने वाले कुत्तों को ले जाया जा रहा है. अब किसी को कोई खतरा नहीं है, लेकिन लोग इस बात पर राजी नहीं हैं.
नशे पर जांच जारी
बताया जा रहा है कि एक शिकायत इंदिरापुरम थाने में दर्ज हुई हैं. जिसमें कुत्तों को नशा देने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है कि कुत्तों को कौन ये नशीला पादार्थ दे रहा है. सोसाइटी के लोगों का इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं और उनका कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से मांग कर रहे हैं कि कुत्तों को रोड से हटाया जाए, जिससे उनके बच्चे सुरक्षित रह पाए.