ETV Bharat / city

कंधों पर बैग, ढका हुआ चेहरा...एक महीने पहले कुछ ऐसे गायब हुई थी गाजियाबाद की छात्रा, देखिए CCTV - राजधानी दिल्ली

ऐसे कयास लग रहे हैं कि छात्रा को किसी ने बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया होगा. उसके बाद उसे गायब कर दिया होगा. छात्रा को बुलाने वाले शख्स को सीसीटीवी लगे होने की पूरी जानकारी थी. इसलिए फुटेज में लड़की के अलावा दूसरा कोई नहीं दिख रहा है.

etv bharat
author img

By

Published : Jul 16, 2019, 2:22 PM IST

Updated : Jul 16, 2019, 2:34 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 1 महीने पहले एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई थी. अब छात्रा से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा एक महीने पहले लापता हो गई थी, ये छात्रा कहां है? ये सवाल पुलिस के लिए गले की हड्डी बन चुका है. छात्रा से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें छात्रा बैग लेकर जाते हुए दिख रही है. यह फुटेज घटना के दिन का ही है. छात्रा ने चेहरे को काले कपड़े से ढका हुआ है.

सामने आई छात्रा से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज


बहलाकर गायब करने का अंदेशा
ऐसे कयास लग रहे हैं कि छात्रा को किसी ने बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया होगा. उसके बाद उसे गायब कर दिया होगा. छात्रा को बुलाने वाले शख्स को सीसीटीवी लगे होने की पूरी जानकारी थी. क्योंकि पुलिस ने इलाके के तमाम सीसीटीवी खंगाले हैं. उनमें सिर्फ छात्रा ही जाती हुई नजर आ रही है. उसके साथ और कोई भी नजर नहीं आ रहा है.

परिवार ने किया था प्रदर्शन
परिजनों ने दो दिन पहले थाने में जमकर प्रदर्शन भी किया था. जिन्हें बाद उन्हें समझा-बुझा कर वापस भेज दिया गया, लेकिन छात्रा के नहीं मिलने से उसकी गुमशुदगी का रहस्य बढ़ता जा रहा है. साथ ही लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है.


नहीं मिल रहा कोई सुराग
सीओ के.पी.मिश्रा ने कहा है कि परिवार वालों के प्रदर्शन करने के बाद अलग से भी टीमें गठित कर दी गई हैं. छात्रा की तलाश ना सिर्फ गाजियाबाद बल्कि आसपास के जिलों में भी की जा रही है. छात्रा के संपर्क में जो भी लोग थे. उनसे भी पूछताछ की गई है.


पुलिस की टीमों ने छात्रा के स्कूल से लेकर ट्यूशन तक अपनी टीमें भेजकर पूछताछ की है. लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला. छात्रा के घर के इलाके में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. क्योंकि हालात बेहद संवेदनशील हैं. इस मामले में किसान यूनियन भी छात्रा के परिवार को अपना समर्थन दे रही है. ऐसे में माहौल गर्माता हुआ दिख रहा है.

पुलिसिया कार्रवाई पर लगे लापरवाही के आरोप
छात्राओं की गुमशुदगी मामले में मोदी नगर की पुलिस हमेशा सवालों के घेरे में रही है. आरोप है कि बीते साल भी एक छात्रा को पुलिस ने तलाशने में काफी लापरवाही दिखाई थी. उस मामले में छात्रा की लाश बरामद की गई थी. इसे लेकर पूरे मोदीनगर थाने को लाइन हाजिर भी किया गया था.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 1 महीने पहले एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई थी. अब छात्रा से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.

गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा एक महीने पहले लापता हो गई थी, ये छात्रा कहां है? ये सवाल पुलिस के लिए गले की हड्डी बन चुका है. छात्रा से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें छात्रा बैग लेकर जाते हुए दिख रही है. यह फुटेज घटना के दिन का ही है. छात्रा ने चेहरे को काले कपड़े से ढका हुआ है.

सामने आई छात्रा से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज


बहलाकर गायब करने का अंदेशा
ऐसे कयास लग रहे हैं कि छात्रा को किसी ने बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया होगा. उसके बाद उसे गायब कर दिया होगा. छात्रा को बुलाने वाले शख्स को सीसीटीवी लगे होने की पूरी जानकारी थी. क्योंकि पुलिस ने इलाके के तमाम सीसीटीवी खंगाले हैं. उनमें सिर्फ छात्रा ही जाती हुई नजर आ रही है. उसके साथ और कोई भी नजर नहीं आ रहा है.

परिवार ने किया था प्रदर्शन
परिजनों ने दो दिन पहले थाने में जमकर प्रदर्शन भी किया था. जिन्हें बाद उन्हें समझा-बुझा कर वापस भेज दिया गया, लेकिन छात्रा के नहीं मिलने से उसकी गुमशुदगी का रहस्य बढ़ता जा रहा है. साथ ही लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है.


नहीं मिल रहा कोई सुराग
सीओ के.पी.मिश्रा ने कहा है कि परिवार वालों के प्रदर्शन करने के बाद अलग से भी टीमें गठित कर दी गई हैं. छात्रा की तलाश ना सिर्फ गाजियाबाद बल्कि आसपास के जिलों में भी की जा रही है. छात्रा के संपर्क में जो भी लोग थे. उनसे भी पूछताछ की गई है.


पुलिस की टीमों ने छात्रा के स्कूल से लेकर ट्यूशन तक अपनी टीमें भेजकर पूछताछ की है. लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला. छात्रा के घर के इलाके में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. क्योंकि हालात बेहद संवेदनशील हैं. इस मामले में किसान यूनियन भी छात्रा के परिवार को अपना समर्थन दे रही है. ऐसे में माहौल गर्माता हुआ दिख रहा है.

पुलिसिया कार्रवाई पर लगे लापरवाही के आरोप
छात्राओं की गुमशुदगी मामले में मोदी नगर की पुलिस हमेशा सवालों के घेरे में रही है. आरोप है कि बीते साल भी एक छात्रा को पुलिस ने तलाशने में काफी लापरवाही दिखाई थी. उस मामले में छात्रा की लाश बरामद की गई थी. इसे लेकर पूरे मोदीनगर थाने को लाइन हाजिर भी किया गया था.

Intro:गाजियाबाद से पिछले 1 महीने से ज्यादा से लापता नाबालिग छात्रा से जुड़ा एक सीसीटीवी सामने आया है। छात्रा के परिवार ने दो दिन पहले थाने पर जमकर प्रदर्शन भी किया था। आखिर कहां है वह नाबालिग छात्रा। यह सवाल एक रहस्य बन गया है।


Body:गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके की रहने वाली 1 नाबालिग छात्रा कहां है। इस सवाल का जवाब पुलिस तलाश रही है। लेकिन इस बीच एक सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें छात्रा को बैग लेकर जाते हुए देखा जा सकता है। यह घटना के दिन का ही सीसीटीवी है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि छात्रा को किसी ने बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया होगा। और उसके बाद उसे गायब कर दिया होगा। छात्रा को बुलाने वाला शख्स यह जानता था कि कहां-कहां सीसीटीवी लगे हुए हैं। क्योंकि पुलिस ने इलाके के तमाम सीसीटीवी खंगाले हैं और उनमें सिर्फ जाती हुई छात्रा नजर आ सकती है। उसके साथ कोई नजर नहीं आ रहा हैपरिजनों ने 2 दिन पहले जमकर हंगामा प्रदर्शन भी किया था। जिन्हें समझाया गया था। लेकिन छात्रा के नहीं मिलने से उसकी गुमशुदगी का रहस्य बढ़ता जा रहा है। और लोगों का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है।

सीओ के पी मिश्रा का कहना है कि परिवार वालों के प्रदर्शन करने के बाद अलग से भी टीमें गठित कर दी गई हैं। और छात्रा की तलाश ना सिर्फ गाजियाबाद बल्कि आसपास के जिलों में भी की जा रही है। छात्रा के संपर्क में जो भी लोग हैं उनसे भी पूछताछ की गई है।


Conclusion:छात्रा के स्कूल से लेकर ट्यूशन तक पुलिस ने अपनी टीमें भेजी थी।वहां भी पूछताछ की गई है।लेकिन छात्रा का कुछ पता नहीं चला है।जिस इलाके में छात्रा रहती है उस इलाके में पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है।क्योंकि हालात संवेदनशील है। इस मामले में किसान यूनियन के लोगों ने भी छात्रा के परिवार को अपना समर्थन दे दिया है। ऐसे में माहौल गर्माता हुआ दिख रहा है।


आपको बता दें छात्राओं की गुमशुदगी के मामले में मोदी नगर पुलिस सवालों के घेरे में हमेशा रही है।बीते साल सामने आया था कि एक छात्रा को तलाशने में पुलिस ने काफी लापरवाही की थी। जिसमें बाद में छात्रा की लाश मिली थी। इस संबंध में पूरे थाना मोदीनगर को लाइन हाजिर भी कर दिया गया था।लेकिन उसके बावजूद मोदी नगर थाने की पुलिस पर लापरवाही का आरोप लग रहा है। गाजियाबाद पुलिस ने कुछ साल पहले ऑपरेशन स्माइल चलाया था जिसमें गुमशुदा बच्चों को उनके परिवारों से मिलवाया गया था। लेकिन ऑपरेशन स्माइल भी कहीं खो गया है। अक्सर पुलिस पर अब बच्चों की गुमशुदगी के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप लगते रहते हैं।

बाइट के पी मिश्रा सी ओ मोदीनगर
Last Updated : Jul 16, 2019, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.