नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 1 महीने पहले एक नाबालिग छात्रा लापता हो गई थी. अब छात्रा से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज सामने आई है.
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके की रहने वाली एक नाबालिग छात्रा एक महीने पहले लापता हो गई थी, ये छात्रा कहां है? ये सवाल पुलिस के लिए गले की हड्डी बन चुका है. छात्रा से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें छात्रा बैग लेकर जाते हुए दिख रही है. यह फुटेज घटना के दिन का ही है. छात्रा ने चेहरे को काले कपड़े से ढका हुआ है.
बहलाकर गायब करने का अंदेशा
ऐसे कयास लग रहे हैं कि छात्रा को किसी ने बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया होगा. उसके बाद उसे गायब कर दिया होगा. छात्रा को बुलाने वाले शख्स को सीसीटीवी लगे होने की पूरी जानकारी थी. क्योंकि पुलिस ने इलाके के तमाम सीसीटीवी खंगाले हैं. उनमें सिर्फ छात्रा ही जाती हुई नजर आ रही है. उसके साथ और कोई भी नजर नहीं आ रहा है.
परिवार ने किया था प्रदर्शन
परिजनों ने दो दिन पहले थाने में जमकर प्रदर्शन भी किया था. जिन्हें बाद उन्हें समझा-बुझा कर वापस भेज दिया गया, लेकिन छात्रा के नहीं मिलने से उसकी गुमशुदगी का रहस्य बढ़ता जा रहा है. साथ ही लोगों का गुस्सा भी बढ़ रहा है.
नहीं मिल रहा कोई सुराग
सीओ के.पी.मिश्रा ने कहा है कि परिवार वालों के प्रदर्शन करने के बाद अलग से भी टीमें गठित कर दी गई हैं. छात्रा की तलाश ना सिर्फ गाजियाबाद बल्कि आसपास के जिलों में भी की जा रही है. छात्रा के संपर्क में जो भी लोग थे. उनसे भी पूछताछ की गई है.
पुलिस की टीमों ने छात्रा के स्कूल से लेकर ट्यूशन तक अपनी टीमें भेजकर पूछताछ की है. लेकिन छात्रा का कोई सुराग नहीं मिला. छात्रा के घर के इलाके में भी पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. क्योंकि हालात बेहद संवेदनशील हैं. इस मामले में किसान यूनियन भी छात्रा के परिवार को अपना समर्थन दे रही है. ऐसे में माहौल गर्माता हुआ दिख रहा है.
पुलिसिया कार्रवाई पर लगे लापरवाही के आरोप
छात्राओं की गुमशुदगी मामले में मोदी नगर की पुलिस हमेशा सवालों के घेरे में रही है. आरोप है कि बीते साल भी एक छात्रा को पुलिस ने तलाशने में काफी लापरवाही दिखाई थी. उस मामले में छात्रा की लाश बरामद की गई थी. इसे लेकर पूरे मोदीनगर थाने को लाइन हाजिर भी किया गया था.