ETV Bharat / city

बिजनौर से दिल्ली जा रही बस गाजियाबाद में पलटी - गाजियाबाद में सड़क हादसा

बिजनौर से दिल्ली जा रही बस गाजियाबाद में अनियंत्रित होकर पलट (bus overturned in ghaziabad) गई. बस में तीन यात्री घायल हुए हैं, बाकी सभी यात्री सुरक्षित हैं. यात्रियों को दूसरी बस से रवाना करने की व्यवस्था की जा रही है.

bus-going-bijnore-to-delhi-overturned-at-ghaziabad-national-highway
author img

By

Published : Feb 9, 2022, 10:44 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में नेशनल हाईवे के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन यात्री घायल हुए हैं. बस बिजनौर से दिल्ली जा रही थी. हादसा IMS कॉलेज के सामने हुआ है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची, जिन्होंने राहत कार्य शुरू किया.


मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना के पास का है. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने तीनों घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया है. वहीं क्रेन की मदद से बस को सीधा कर दिया गया है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही है. अन्य यात्री भी बस में सवार थे. जब बस पलटी तो अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे डिवाइडर से टकराती हुई नीचे की तरफ पलट गई.

बस में तीन यात्रियों को चोटें आई हैं.
बस में तीन यात्रियों को चोटें आई हैं.

गनीमत यह रही कि वहां कोई बड़ा गड्ढा या गहराई नहीं थी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बाकी सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घायलों को भी उपचार दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी, जिससे पता चल पाएगा कि किस वजह से हादसा हुआ. घटना के तुरंत बाद ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई.

हादसा गाजियाबाद के IMS कॉलेज के सामने हुआ है.
हादसा गाजियाबाद के IMS कॉलेज के सामने हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद में नेशनल हाईवे के पास तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में तीन यात्री घायल हुए हैं. बस बिजनौर से दिल्ली जा रही थी. हादसा IMS कॉलेज के सामने हुआ है. मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची, जिन्होंने राहत कार्य शुरू किया.


मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के डासना के पास का है. मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने तीनों घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया है. वहीं क्रेन की मदद से बस को सीधा कर दिया गया है और यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कराई जा रही है. अन्य यात्री भी बस में सवार थे. जब बस पलटी तो अनियंत्रित होकर हाईवे के किनारे डिवाइडर से टकराती हुई नीचे की तरफ पलट गई.

बस में तीन यात्रियों को चोटें आई हैं.
बस में तीन यात्रियों को चोटें आई हैं.

गनीमत यह रही कि वहां कोई बड़ा गड्ढा या गहराई नहीं थी. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. बाकी सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. घायलों को भी उपचार दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी, जिससे पता चल पाएगा कि किस वजह से हादसा हुआ. घटना के तुरंत बाद ही मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने यात्रियों को बाहर निकाल कर उनकी जान बचाई.

हादसा गाजियाबाद के IMS कॉलेज के सामने हुआ है.
हादसा गाजियाबाद के IMS कॉलेज के सामने हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.