ETV Bharat / city

गाजियाबाद में आधा दर्जन लड़कों ने युवक के साथ की मारपीट, वीडियो वायरल - रुपए के लेन देन को लेकर विवाद

गाजियाबाद में रुपए के लेन देन को लेकर शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई. कुछ युवकों ने अकेले पाकर युवक को जमकर पीटा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. boys beat up young man

ghaziabad news
गाजियाबाद मारपीट वीडियो
author img

By

Published : Aug 24, 2022, 4:19 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 5:20 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : एनसीआर में गाली गलौच और मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक को करीब आधा दर्जन लड़के गाली दे रहे हैं. साथ ही पीट भी रहे हैं. इससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. पीड़ित परिवार ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मामला गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके के गोविंदपुरम गल्ला मंडी का है. जहां कुछ युवक एक वीडियो में गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं एक युवक की पिटाई की जा रही है. वह युवक खुद को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. आधा दर्जन लड़के उससे मारपीट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन लड़कों के बीच पुरानी दुश्मनी है. रुपए के लेन-देन काे लेकर कहासुनी शुरू हुई थी, जो मारपीट में बदल गई. कुछ युवकों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कवि नगर थाना इंचार्ज को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

गाजियाबाद मारपीट का वीडियो वायरल

बता दें, हाल ही में गाजियाबाद के मसूरी इलाके में सोमवार को 13 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 16 साल के किशोर को पकड़ा गया. आरोपी किशोर 10वीं का छात्र है, जिसने जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया. आरोपी किशोर ने बताया कि पढ़ाई में मन नहीं लगता था. इसलिए अपने परिवार को कहा था कि पढ़ने के लिए स्कूल न भेजें. मगर जब किशोर के परिवार ने उसे स्कूल भेजना जारी रखा तो उसने गुस्से में अपने ही इलाके में रहने वाले बच्चे की हत्या कर दी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद : एनसीआर में गाली गलौच और मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक को करीब आधा दर्जन लड़के गाली दे रहे हैं. साथ ही पीट भी रहे हैं. इससे युवक बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाना पड़ा. पीड़ित परिवार ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

मामला गाजियाबाद के थाना कविनगर इलाके के गोविंदपुरम गल्ला मंडी का है. जहां कुछ युवक एक वीडियो में गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं. यही नहीं एक युवक की पिटाई की जा रही है. वह युवक खुद को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. आधा दर्जन लड़के उससे मारपीट कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इन लड़कों के बीच पुरानी दुश्मनी है. रुपए के लेन-देन काे लेकर कहासुनी शुरू हुई थी, जो मारपीट में बदल गई. कुछ युवकों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. पुलिस का कहना है कि मामले में कवि नगर थाना इंचार्ज को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.

गाजियाबाद मारपीट का वीडियो वायरल

बता दें, हाल ही में गाजियाबाद के मसूरी इलाके में सोमवार को 13 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में 16 साल के किशोर को पकड़ा गया. आरोपी किशोर 10वीं का छात्र है, जिसने जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया. आरोपी किशोर ने बताया कि पढ़ाई में मन नहीं लगता था. इसलिए अपने परिवार को कहा था कि पढ़ने के लिए स्कूल न भेजें. मगर जब किशोर के परिवार ने उसे स्कूल भेजना जारी रखा तो उसने गुस्से में अपने ही इलाके में रहने वाले बच्चे की हत्या कर दी.

Last Updated : Aug 24, 2022, 5:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.