ETV Bharat / city

गाजियाबाद पत्रकार हत्याकांड: परिवार को नि:शुल्क विधिक सहायत देगा बार एसोसिएशन - ghaziabad police

विजय नगर में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु पर बार एसोसिएशन ने शोक जताया. साथ ही पीड़ित परिवार को नि:शुल्क विधिक सहायता देने की घोषणा की है.

Bar Association will provide free legal aid to the family of vikram joshi
गाजियाबाद पत्रकार हत्याकांड
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:45 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बदमाशों के हमले में घायल विजय नगर इलाके के रहने वाले पत्रकार ने अस्पताल में आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सोमवार रात बदमाशों ने पत्रकार को उस समय गोली मार दी थी, जब वह अपनी बहन के घर से लौट रहे थे. इस संकट की घड़ी में बार एसोसिएशन गाजियाबाद मृतक पत्रकार के परिवार को नि:शुल्क विधिक सहायता देने और जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करने की घोषणा की है.

गाजियाबाद पत्रकार हत्याकांड

बार एसोसिएशन मदद के लिए आया आगे


बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव विजय गौड़ ने बताया कि बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक अध्यक्ष सुनील दत्त त्यागी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विजय नगर थाना क्षेत्र में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु पर गहन शोक प्रकट करते हुए, इस जघन्य हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की गई और अभियुक्तों को शीघ्र सजा दिलाने व जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करने में बार एसोसिएशन मृतक पत्रकार के परिवार को नि:शुल्क विधिक सहायता व सहयोग प्रदान करेगी.



पत्रकार अपने पीछे दो मासूम बेटियों और पत्नी को छोड़ गए हैं. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया था. अब पत्रकार की मौत के बाद उनका परिवार मामले में इंसाफ की मांग कर रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: बदमाशों के हमले में घायल विजय नगर इलाके के रहने वाले पत्रकार ने अस्पताल में आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. सोमवार रात बदमाशों ने पत्रकार को उस समय गोली मार दी थी, जब वह अपनी बहन के घर से लौट रहे थे. इस संकट की घड़ी में बार एसोसिएशन गाजियाबाद मृतक पत्रकार के परिवार को नि:शुल्क विधिक सहायता देने और जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करने की घोषणा की है.

गाजियाबाद पत्रकार हत्याकांड

बार एसोसिएशन मदद के लिए आया आगे


बार एसोसिएशन गाजियाबाद के सचिव विजय गौड़ ने बताया कि बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक अध्यक्ष सुनील दत्त त्यागी की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विजय नगर थाना क्षेत्र में पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले में पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु पर गहन शोक प्रकट करते हुए, इस जघन्य हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा की गई और अभियुक्तों को शीघ्र सजा दिलाने व जमानत प्रार्थना पत्र का विरोध करने में बार एसोसिएशन मृतक पत्रकार के परिवार को नि:शुल्क विधिक सहायता व सहयोग प्रदान करेगी.



पत्रकार अपने पीछे दो मासूम बेटियों और पत्नी को छोड़ गए हैं. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. गौरतलब है कि मंगलवार को पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लापरवाही बरतने वाले चौकी इंचार्ज को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया था. अब पत्रकार की मौत के बाद उनका परिवार मामले में इंसाफ की मांग कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.