ETV Bharat / city

गाजियाबाद: तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर ऑटो सीज, ड्राइवर गिरफ्तार - ghaziabad auto siege

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तेज आवाज म्यूजिक सिस्टम बजाने पर तुरंत बड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हुए हैं. हाल ही में एक वीडियों अपलोड वायरल हुआ था. जिसमें एक ऑटो में तेज आवाज में गाने चलाए जा रहे थे. पुलिस ने उस ऑटो चालक पर कार्रवाई की है.

arrest for playing loud music
ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 5:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ऑटो में तेज आवाज म्यूजिक बजाने पर गाजियाबाद में ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. सिटी कोतवाली पुलिस ने ये कार्रवाई की है. कुछ लोगों ने उस समय ऑटो का वीडियो बना लिया था, जब ऑटो में तेज आवाज म्यूजिक बजाया जा रहा था.

तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर अरेस्ट
ऑटो में मौजूद थी छात्राएं
जिस समय तेज आवाज म्यूजिक बज रहा था, उसी समय ऑटो में छात्राएं भी सफर कर रही थी. ये छात्राएं तेज आवाज म्यूजिक से परेशान हो रही थी. वीडियो में ऑटो का यूनिक नंबर भी दिखाई दे रहा है. इसी यूनिक नंबर के आधार पर ऑटो की पहचान की गई.
ऑटो सीज किया
ऑटो को सीज करके ड्राइवर को शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. ऑटो वाले से ही म्यूजिक सिस्टम बाहर निकलवाया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो कुछ ने वायरल किया और पुलिस को भी भेजा. जनता की इस पहल की पुलिस ने तारीफ की है.
एसएसपी ने दिया है कड़ा आदेश
बता दें कि गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तेज आवाज म्यूजिक सिस्टम बजाने पर तुरंत बड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हुए हैं. एसएसपी लगातार इस कार्जरवाई पर नजर बनाए हुए हैं. ऑटो में तेज आवाज म्यूजिक बजने से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी होती है. ऐसे म्यूजिक सिस्टम वाले ऑटो रोड पर हादसों का भी खतरा बनते हैं.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: ऑटो में तेज आवाज म्यूजिक बजाने पर गाजियाबाद में ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. सिटी कोतवाली पुलिस ने ये कार्रवाई की है. कुछ लोगों ने उस समय ऑटो का वीडियो बना लिया था, जब ऑटो में तेज आवाज म्यूजिक बजाया जा रहा था.

तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर अरेस्ट
ऑटो में मौजूद थी छात्राएं
जिस समय तेज आवाज म्यूजिक बज रहा था, उसी समय ऑटो में छात्राएं भी सफर कर रही थी. ये छात्राएं तेज आवाज म्यूजिक से परेशान हो रही थी. वीडियो में ऑटो का यूनिक नंबर भी दिखाई दे रहा है. इसी यूनिक नंबर के आधार पर ऑटो की पहचान की गई.
ऑटो सीज किया
ऑटो को सीज करके ड्राइवर को शांति भंग करने की धाराओं में गिरफ्तार किया गया है. ऑटो वाले से ही म्यूजिक सिस्टम बाहर निकलवाया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर वीडियो कुछ ने वायरल किया और पुलिस को भी भेजा. जनता की इस पहल की पुलिस ने तारीफ की है.
एसएसपी ने दिया है कड़ा आदेश
बता दें कि गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने तेज आवाज म्यूजिक सिस्टम बजाने पर तुरंत बड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हुए हैं. एसएसपी लगातार इस कार्जरवाई पर नजर बनाए हुए हैं. ऑटो में तेज आवाज म्यूजिक बजने से बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी होती है. ऐसे म्यूजिक सिस्टम वाले ऑटो रोड पर हादसों का भी खतरा बनते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.