नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भारत बंद को लेकर पुलिस फोर्स पूरी तरह से मुस्तैद है. गाजियाबाद में जिला मुख्यालय के अलावा तमाम सार्वजनिक जगहों पर भारी पुलिस बल लगाया गया है. सरकारी दफ्तर और संवेदनशील इलाकों में पीएसी भी तैनात की गई है.
एनसीआर में बंद का असर ना के बराबर
गाजियाबाद में भारत बंद का असर ना के बराबर देखने को मिला. ज़्यादातर दुकानें खुली हुई है. कुछ दुकानदार CAA के समर्थन की बात कह रहे हैं. बीते हफ्ते गाजियाबाद के डासना इलाके में महिलाओं का विरोध देखने को मिला था. इसके अलावा मसूरी और आसपास के इलाकों को भी संवेदनशील माना गया है. जिसके चलते बाजारों में भी फोर्स तैनात की गई है.
जिला मुख्यालय किले में तब्दील
गाजियाबाद जिला मुख्यालय और एसएसपी ऑफिस किले में तब्दील है. सुरक्षा घेरा इतना बड़ा है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता, साथ ही पीएसी भी तैनात की गई है.