ETV Bharat / city

गाजियाबादः मामूली बात पर दो पक्षों के बीच मारपीट, झगड़े में पुलिस चौकी पर भी पथराव, कई घायल - भीड़ ने की पुलिस चौकी पर पथराव

गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में देर रात दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. इसके बाद यह भीड़ पास के सेवा धाम पुलिस चौकी पहुंच गई. भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया. इसमें कई पुलिसकर्मियों को चोटें आई है. बाद में पुलिस ने भीड़ पर काबू पाया. मामले की तहकीकात चल रही है.

गाजियाबाद में पुलिस चौकी पर हमला
गाजियाबाद में पुलिस चौकी पर हमला
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 8:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में देर रात दो पक्षों में मारपीट हुई. इसके बाद भीड़ सेवा धाम पुलिस चौकी पहुंच गई और वहां भी पथराव शुरू कर दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं. पुलिस ने भीड़ को काबू कर लिया, लेकिन इस बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. कुछ स्थानीय लोगों को भी चोट लगने की खबर है.


जानकारी के मुताबिक इलाके के दो पक्षों के बीच आपस में किसी बात पर कहासुनी हो गई और फिर मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्ष पुलिस चौकी की तरफ चल दिए. जानकारी के मुताबिक एक पक्ष ने जबरन पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाया. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी लेकिन इस बीच मोनू नाम के व्यक्ति ने हंगामा शुरू कर दिया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और लोगों को गालियां देना शुरू कर दिया. देखते ही देखते भीड़ ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसमें पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है. आसपास से गुजर रहे लोगों को भी चोटें आई हैं.

गाजियाबाद में पुलिस चौकी पर हमला
ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः एंकर की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ और यूपी पुलिस दाेबारा आमने-सामनेपुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक कई लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिया गया है. मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके में देर रात दो पक्षों में मारपीट हुई. इसके बाद भीड़ सेवा धाम पुलिस चौकी पहुंच गई और वहां भी पथराव शुरू कर दिया. इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं. पुलिस ने भीड़ को काबू कर लिया, लेकिन इस बीच अफरातफरी का माहौल बन गया. कुछ स्थानीय लोगों को भी चोट लगने की खबर है.


जानकारी के मुताबिक इलाके के दो पक्षों के बीच आपस में किसी बात पर कहासुनी हो गई और फिर मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्ष पुलिस चौकी की तरफ चल दिए. जानकारी के मुताबिक एक पक्ष ने जबरन पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाया. पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी लेकिन इस बीच मोनू नाम के व्यक्ति ने हंगामा शुरू कर दिया और वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और लोगों को गालियां देना शुरू कर दिया. देखते ही देखते भीड़ ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसमें पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी है. आसपास से गुजर रहे लोगों को भी चोटें आई हैं.

गाजियाबाद में पुलिस चौकी पर हमला
ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः एंकर की गिरफ्तारी को लेकर छत्तीसगढ़ और यूपी पुलिस दाेबारा आमने-सामनेपुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. जानकारी के मुताबिक कई लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिया गया है. मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही जा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.