ETV Bharat / city

किसानों के एक समान मुआवजे की मांग को संसद में उठाएंगे: संजय सिंह

गाजियाबाद में किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान कई महीनों से एक समान मुआवजे की मांग को लेकर जिले के सदरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं आज किसानों को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह सदरपुर गांव पहुंचे.

aap mp sanjay singh raise farmers compensation issue in ghaziabad
किसान संघर्ष समिति
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 5:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान कई महीनों से एक समान मुआवजे की मांग को लेकर जिले के सदरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं आज किसानों को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह सदरपुर गांव पहुंचे.

किसानों को समर्थन देने के लिए संजय सिंह सदरपुर गांव पहुंचे
'AAP अपना पूर्ण समर्थन देती है'

वहीं इस मौके पर संजय सिंह ने कहा, किसान संघर्ष समिति की तरफ से जो धरना प्रदर्शन चल रहा है. उसको आम आदमी पार्टी अपना पूर्ण समर्थन देती है. जब किसानों की जमीन का खसरा नंबर एक है तो, किसानों को मुआवजा अलग-अलग डर से क्यों दिया गया है. ये संभव ही नही है. जमीन का खसरा नंबर एक है, लेकिन किसानों को मुआवजा अलग-अलग दर से दिया गया है. किसानों के साथ सरकार का यह सरासर अन्याय है.

पार्टी कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे

सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसानों को अलग-अलग दर पर मुआवजा देने में भ्रष्टाचार का एक बड़ा खेल साफ तौर पर नजर आता है. उन्होंने कहा किसानों के साथ सरकार द्वारा मुआवजे में किए गए अन्याय को लेकर प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को पत्र लिखेंगे. किसानों को आश्वस्त करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि संसद के अगले सत्र में वह किसानों के इस मुद्दे को संसद में प्राथमिकता से उठाएंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ पार्टी की उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव, प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी, प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्तव समेत पार्टी कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान कई महीनों से एक समान मुआवजे की मांग को लेकर जिले के सदरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं आज किसानों को समर्थन देने के लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह सदरपुर गांव पहुंचे.

किसानों को समर्थन देने के लिए संजय सिंह सदरपुर गांव पहुंचे
'AAP अपना पूर्ण समर्थन देती है'

वहीं इस मौके पर संजय सिंह ने कहा, किसान संघर्ष समिति की तरफ से जो धरना प्रदर्शन चल रहा है. उसको आम आदमी पार्टी अपना पूर्ण समर्थन देती है. जब किसानों की जमीन का खसरा नंबर एक है तो, किसानों को मुआवजा अलग-अलग डर से क्यों दिया गया है. ये संभव ही नही है. जमीन का खसरा नंबर एक है, लेकिन किसानों को मुआवजा अलग-अलग दर से दिया गया है. किसानों के साथ सरकार का यह सरासर अन्याय है.

पार्टी कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे

सांसद संजय सिंह ने कहा कि किसानों को अलग-अलग दर पर मुआवजा देने में भ्रष्टाचार का एक बड़ा खेल साफ तौर पर नजर आता है. उन्होंने कहा किसानों के साथ सरकार द्वारा मुआवजे में किए गए अन्याय को लेकर प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री को पत्र लिखेंगे. किसानों को आश्वस्त करते हुए राज्यसभा सांसद ने कहा कि संसद के अगले सत्र में वह किसानों के इस मुद्दे को संसद में प्राथमिकता से उठाएंगे. इस दौरान आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ पार्टी की उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष छवि यादव, प्रदेश प्रवक्ता तरुणिमा श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष चेतन त्यागी, प्रदेश सचिव मीनाक्षी श्रीवास्तव समेत पार्टी कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.