नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद के प्राचीन देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों के आने का तांता लगा हुआ था. मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी. हालांकि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन कर रहे थे. मंदिर प्रशासन भी अलर्ट था. साेशल डिस्टेंसिंग (social distancing) का पालन करते हुए दर्शन करने की अपील की जा रही थी.
कोरोना महामारी के बाद पहली बार मंदिरों में देवी मां के दर्शन की इजाजत मिली है. ऐसे में मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया है. भक्तों का कहना है कि नवरात्र के दौरान यहां माता की पूजा अर्चना करने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. श्रद्धालुओं का कहना था कि माता रानी से कोरोना से निजात दिलाने की प्रार्थना कर रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ेंः भक्तों के लिए खुला छतरपुर मंदिर, कोरोना गाइडलाइंस का किया जा रहा पालन
मंदिर के महंत श्री नारायण गिरी ने बताया कि आज अश्विनी शुक्ल पक्ष का पहला दिन है और मंदिर में मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना हो रही है. भक्त यहां दूर दूर से आ रहे हैं. मंदिर की सजावट पहले से ही की जा चुकी थी. रंग बिरंगी लाइटाें से मंदिर को सजाया गया है. भक्त पूजा सामग्री के साथ दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ेंः श्रद्धालु इस मंदिर में नहीं बांध पाएंगे मन्नत का धागा
पूजन सामग्री की बिक्री के लिए मंदिर के बाहर दुकानें लगी हुई हैं. लंबे समय बाद दुकानदारों के लिए भी नवरात्र का यह मौका बड़ी उम्मीद लेकर आया है.मंदिर में चाराें ओर फुलाें की खुशबू फैली थी. महंत श्री नारायण गिरी ने बताया कि प्राचीन दुर्गा देवी मठ मंदिर करीब 500 साल पुरानी है. दूर-दूर से भक्त यहां पहुंचते हैं. यह देवी मंदिर प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर (Near to Ancient Dudheshwar Nath Temple) से थोड़ी ही दूरी पर स्थित है.