ETV Bharat / city

गाजियाबाद: कोरोना प्रोटोकॉल में बंद शटर के पीछे चल रहा था होटल, एसपी ने की कार्रवाई - कोरोना गाइडलाइन गाजियाबाद

गाजियाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी पाबंदियों की कई दुकान एवं होटल मालिक शटर बंद धज्जियां उड़ा रहे हैं. कुछ होटल मालिक शटर बंदकर अंदर खाना परोस रहे हैं.

corona guidelines in ghaziabad  corona protocol in ghaziabad  corona new cases in ghaziabad  ghaziabad corona guidelines  गाजियाबाद में कोरोना प्रोटोकॉल  कोरोना गाइडलाइन गाजियाबाद  गाजियाबाद में कोरोना के नए मामले
कोरोनाकाल में एसपी की कार्रवाई
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 1:46 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी पाबंदियों की कई दुकान एवं होटल मालिक शटर बंद धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला लोनी में दिल्ली सहारनपुर रोड का है जहां एसपी इरज राजा के राउंड पर निकलने के दौरान एक होटल का बंद शटर देखा लेकिन होटल के अंदर लाइट जल रही थी.

कोरोनाकाल में एसपी की कार्रवाई

होटल में पहुंंच गए एसपी

एसपी के होटल में पहुंचते ही अंदर का नजारा चौंकाने वाला था. बिना मास्क के होटल संचालक वहां मौजूद लोगों को खाना सर्व कर रहा था. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना की सुनामी! 24 घंटे में 28 हजार केस और 277 मौत

गाजियाबाद में डीएम का यह है आदेश

बता दें कि गाजियाबाद में डीएम के आदेशानुसार होटल और रेस्टोरेंट में फिलहाल पैक्ड फूड खरीद कर ले जाने की इजाजत है. इसके अलावा फूड की होम डिलीवरी की जा सकती है. वहीं होटल में लोगों को बैठाकर खिलाने पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पाबंदी लगाई गई है.

शराब परोसे जाने का भी शक

वहीं पुलिस अधिकारियों का मानना है कि कुछ होटल इसी तरह से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और कुछ होटल्स में शराब भी परोसी जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि जगह-जगह चेकिंग की जा रही है, अगर किसी भी नियम का उल्लंघन करते हुए होटल या रेस्टोरेंट मालिक पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के अस्पतालों में कुछ घंटों का ही बचा है ऑक्सीजन, CM ने केंद्र से लगाई गुहार

नई दिल्ली/गाजियाबाद : शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकारी पाबंदियों की कई दुकान एवं होटल मालिक शटर बंद धज्जियां उड़ा रहे हैं. ताजा मामला लोनी में दिल्ली सहारनपुर रोड का है जहां एसपी इरज राजा के राउंड पर निकलने के दौरान एक होटल का बंद शटर देखा लेकिन होटल के अंदर लाइट जल रही थी.

कोरोनाकाल में एसपी की कार्रवाई

होटल में पहुंंच गए एसपी

एसपी के होटल में पहुंचते ही अंदर का नजारा चौंकाने वाला था. बिना मास्क के होटल संचालक वहां मौजूद लोगों को खाना सर्व कर रहा था. एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना की सुनामी! 24 घंटे में 28 हजार केस और 277 मौत

गाजियाबाद में डीएम का यह है आदेश

बता दें कि गाजियाबाद में डीएम के आदेशानुसार होटल और रेस्टोरेंट में फिलहाल पैक्ड फूड खरीद कर ले जाने की इजाजत है. इसके अलावा फूड की होम डिलीवरी की जा सकती है. वहीं होटल में लोगों को बैठाकर खिलाने पर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पाबंदी लगाई गई है.

शराब परोसे जाने का भी शक

वहीं पुलिस अधिकारियों का मानना है कि कुछ होटल इसी तरह से नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं और कुछ होटल्स में शराब भी परोसी जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि जगह-जगह चेकिंग की जा रही है, अगर किसी भी नियम का उल्लंघन करते हुए होटल या रेस्टोरेंट मालिक पाए गए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के अस्पतालों में कुछ घंटों का ही बचा है ऑक्सीजन, CM ने केंद्र से लगाई गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.