ETV Bharat / city

गाज़ियाबाद: आज से शुरू हुआ 18 से 44 वर्ष का टीकाकरण, युवाओं में दिखा उत्साह

गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकनपुर टीकाकरण केंद्र में दो सेक्शन बनाए गए हैं. टीकाकरण करवाने के लिए युवा सुबह से ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिए हैं.

18 to 44 years vaccination started from today in ghaziabad
शुरू हुआ 18 से 44 वर्ष का टीकाकरण
author img

By

Published : May 10, 2021, 4:33 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर गाज़ियाबाद में भी 18 से 44 साल के युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में इंदिरापुरम इलाके में वैक्सीन लगवाने के लिए लोग कतार में खड़े नजर आए. गाजियाबाद में संयुक्त जिला चिकित्सालय संजय नगर, जिला महिला अस्पताल और ESI साहिबाबाद समेत 16 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हो चुका है.

शुरू हुआ 18 से 44 वर्ष का टीकाकरण

वैक्सीन लगवाने के बाद स्वस्थ दिखे युवा

गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकनपुर टीकाकरण केंद्र में दो सेक्शन बनाए गए हैं. टीकाकरण करवाने के लिए युवा सुबह से ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिए हैं. वैक्सीन लगवाने पहुंचे युवाओं ने बताया कि हमने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था. जिसके बाद हमारा नंबर आया. राहत की बात यह है कि यहां ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ रहा. वैक्सीन लगवाने के बाद हम स्वस्थ हैं.

वैक्सीनेशन की गाइडलाइन का पालन

मकनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर स्मृति शर्मा ने बताया कि 18 से 44 साल के जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है और उन्हें स्लॉट अलॉट हो चुका है. उन लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. प्रथम दिन 200 लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है. जिला प्रशासन वैक्सीनेशन को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर गाज़ियाबाद में भी 18 से 44 साल के युवाओं को वैक्सीन लगाई जा रही है. जिसे लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में इंदिरापुरम इलाके में वैक्सीन लगवाने के लिए लोग कतार में खड़े नजर आए. गाजियाबाद में संयुक्त जिला चिकित्सालय संजय नगर, जिला महिला अस्पताल और ESI साहिबाबाद समेत 16 केंद्रों पर टीकाकरण शुरू हो चुका है.

शुरू हुआ 18 से 44 वर्ष का टीकाकरण

वैक्सीन लगवाने के बाद स्वस्थ दिखे युवा

गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकनपुर टीकाकरण केंद्र में दो सेक्शन बनाए गए हैं. टीकाकरण करवाने के लिए युवा सुबह से ही टीकाकरण केंद्र पर पहुंचना शुरू कर दिए हैं. वैक्सीन लगवाने पहुंचे युवाओं ने बताया कि हमने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था. जिसके बाद हमारा नंबर आया. राहत की बात यह है कि यहां ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ रहा. वैक्सीन लगवाने के बाद हम स्वस्थ हैं.

वैक्सीनेशन की गाइडलाइन का पालन

मकनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर स्मृति शर्मा ने बताया कि 18 से 44 साल के जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा रखा है और उन्हें स्लॉट अलॉट हो चुका है. उन लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. प्रथम दिन 200 लोगों का वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया है. जिला प्रशासन वैक्सीनेशन को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.