नई दिल्ली/पलवल: होडल में अज्ञात बदमाशों ने 27 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को होडल के गांव गढ़ीपट्टी स्थित उझीना नाले के पास फेंक कर मौके से फरार हो गए. बदमाशों ने मृतक युवक के आंख में गोली मारी है. सूचना मिलते ही होडल थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भेज दिया. मामले में मृतक के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
क्या है मामला ?
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के पिता वासुदेव ने बताया कि वह गांव बठैनकला तहसील छाता जिला मथुरा निवासी है. उसने बताया कि उसका 27 साल का पुत्र राजकुमार उर्फ राजू गांव में ही दर्जी का काम करता है. बुधवार की सुबह राजकुमार घर से दूकान पर जाने की बात कहकर गया था और देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी काफी तलाश की गई. लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा.
वासुदेव ने बताया कि सुबह उन्हें होडल थाने से सूचना मिलती है कि राजकुमार की किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है. जिसके बाद वो पलवल के सिविल अस्पताल पहुंचे तो देखा कि मृतक उसका पुत्र राजू ही है. जिसकी अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.पुलिस ने मामले की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस बारे में होडल थाना प्रभारी उमर मोहम्मद ने बताया कि होडल में अज्ञात बदमाशों ने एक 27 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली युवक की आंख में लगी है. सुचना पाकर मौके पर पहुंची होडल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भिजवाया.
उन्होंने बताया कि मृतक युवक के पास से पुलिस को एक मोबाइल मिली जिसके आधार पर पुलिस ने उसके परिजनों को घटना के बारे में अवगत कराया. उमर मोहम्मद ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.